मेट्रो लिंक के जरिए ग्रेटर नोएडा सीधे दिल्ली से जुड़ेगा, बनेगा 14 किमी लंबा नया रूट
ग्रेटर नोएडा और नोएडा को जोड़न वाली मेट्रो रेल की एक्वा लाइन को नोएडा के सेक्टर-142 से एक्सप्रेसवे होते हुए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा.
एक्वा लाइन मेट्रो अब सीधे दिल्ली से जुडेगी (फोटो- IANS)
एक्वा लाइन मेट्रो अब सीधे दिल्ली से जुडेगी (फोटो- IANS)
ग्रेटर नोएडा और नोएडा को जोड़न वाली मेट्रो रेल की एक्वा लाइन को नोएडा के सेक्टर-142 से एक्सप्रेसवे होते हुए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा. इसके बाद ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच यात्री सीधे मेट्रो ट्रेन से आवाजाही कर सकेंगे. अभी दिल्ली से आने वाली मेट्रो लाइन और ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन आपस में जुड़ी नहीं हैं. इसलिए दूसरी मेट्रो लेने के लिए लोगों को काफी पैदल चलना पड़ता है. ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन को बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए करीब 14 किमी लंबा नया रूट बनाया जाएगा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की 114वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
अभी ग्रेटर नोएडा के मेट्रो यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है. एक्वा लाइन मेट्रो ग्रेटर नोएडा से नोएडा के सेक्टर-51 तक आती है. यहां से लोगों को करीब 400 मीटर चलने के बाद ब्लू लाइन का सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन मिलता है, जो सीधे दिल्ली से जुड़ा है. इस वजह से मेट्रो लाइन व्यवहारिक नहीं है. नए प्लान से लोगों का समय भी बचेगा और वे सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इस 14 किमी लंबे रूट पर 1500 से 2000 करोड़ रुपये के बीच खर्च होने का अनुमान है. माना जा रहा है कि इस लिंक के बनने के बाद एक्वा लाइन पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अनूप चंद्र पांडे ने बताया कि प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो के सीधे सम्पर्क को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में 4,260 करोड़ का बजट पास हुआ, जो पिछले बजट से 17 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों में एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे.
11:40 AM IST