Weather Update: दिल्ली NCR में मौसम ने बदली करवट, कई इलाकों में हुई भारी बारिश, देखें वीडियो
Delhi Weather: रविवार सुबह की गर्मी और उमस के बाद दिल्ली में दोपहर में अचानक मौसम ने अचानक करवट बदल ली. दोपहर 1 बजे के बाद से ही दिल्ली सहित आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई.
दिल्ली NCR के कई इलाकों में हुई भारी बारिश
दिल्ली NCR के कई इलाकों में हुई भारी बारिश
Delhi Weather: रविवार सुबह की गर्मी और उमस के बाद दिल्ली में दोपहर में अचानक मौसम ने अचानक करवट बदल ली. दोपहर 1 बजे के बाद से ही दिल्ली सहित आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई. बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद आज एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. बताते चलें कि ओडीशा के ऊपर बने गहरे निम्न दबाव के कारण बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी भरी हवाएं उत्तर भारत तक पहुंच रही हैं. यही वजह है कि रविवार को दोपहर के बाद से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई.
दिल्ली में 15 अगस्त को भी हो सकती है बारिश
स्काईमेट के मुताबिक राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 15 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 17 और 18 अगस्त को भी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं.
#WATCH दिल्ली: राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो आर के पुरम से है। pic.twitter.com/qgj6Zy4iTF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2022
उत्तर भारत में बारिश के बाद बढ़ा कई नदियों का जलस्तर
बताते चलें कि बीते दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश के बाद हथिनीकुंड डैम पर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था, जिसके बाद हरियाणा ने दिल्ली की ओर पानी छोड़ दिया. हरियाणा द्वारा हथिनीकुंड डैम से पानी छोड़ने के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. जिसकी वजह से यमुना के किनारे रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़ सड़कों के किनारे टेंट में रहना पड़ रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर शनिवार को रात 8 बजे 205.88 मीटर था जो रविवार को सुबह 8 बजे घटकर 204.83 मीटर पर पहुंच गया. अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली में अभी यमुना के जलस्तर में और कमी आएगी.
03:07 PM IST