Traffic Alert! दशहरे पर दिल्ली-नोएडा में आज जगह-जगह रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले देख लें रूट प्लान
Delhi Noida traffic plan today: दिल्ली-नोएडा में आज बड़े स्तर पर दशहरे का आयोजन हो रहा है. कई ऐसे वेन्यू हैं, जहां हजारों-हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. यही देखते हुए आज दोपहर से ही ट्रैफिक रूट में बदलाव होंगे.
दिल्ली-नोएडा में आज बड़े स्तर पर दशहरे का आयोजन हो रहा है. यहां जगह-जगह पर रामलीला हो रही है और रावण का आज दहन होगा, कई ऐसे वेन्यू हैं, जहां हजारों-हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. यही देखते हुए आज दोपहर से ही ट्रैफिक रूट में बदलाव होंगे. कई जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर रूट बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में अगर आपको आज कहीं जाना है, या आप बाहर हैं तो आपको ट्रैफिक प्लान के बारे में पता कर लेना चाहिए.
दिल्ली और नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली में रामलीला मैदान और लाल किले के आसपास रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है. इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं, जिसे देखते हुए यहां रूट डायवर्जन किया गया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक लोगों को नेताजी सुभाष मार्ग और दरियागंज के पास निषादराज मार्ग पर ट्रैवल करने से बचना चाहिए, यहां ट्रैफिक की स्पेशल अरेंजमेंट की गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 5, 2022
Kindly avoid Neta ji Subhash Marg and Nishadraj Marg(New Daryaganj Road) between 1600 hrs & 2100 hrs due to special traffic arrangements.
इसके अलावा, शाम छह बजकर 40 मिनट से सात बजकर 20 मिनट के बीच लोगों को अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति, आर/ए कौटिल्य, एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर और गुड़गांव रोड को अवॉयड करने की सलाह दी जाती है.
नोएडा में इन रास्तों से न करें सफर
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी आज के लिए रूट प्लान जारी किया है. यहां सेक्टर-21A के नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में दशहरा और रावण दहन आयोजन को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है.
आज नोएडा स्टेडियम के आसपास के इलाकों में दोपहर 2 बजे के बाद से गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा. नीचे दिए गए लिस्ट में आप डीटेल में देख सकते हैं कि आपको नोएडा कौन-कौन से रूट अवॉयड करने हैं.
🚨 यातायात एडवाइजरी🚨
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) October 3, 2022
दिनांक 05.10.2022 को सेक्टर-21A नॉएडा स्टेडियम व सेक्टर-62 में दशहरा पर्व के आयोजनों के दृष्टिगत यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु यातायात का प्रतिबंधन/डायवर्जन!
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/JvyoeWZ3cz
ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है. कोई दिक्कत होने पर आप इसपर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
02:07 PM IST