Delhi-Meerut Expressway: आ गया है नियम, अब कटेगा 20,000 का चलान, जानें क्या करने से बचें
Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक, स्कूटर या स्कूटी चलाने वालों का 20 हजार रुपए का चालान कटा जा रहा है. सिर्फ उनका ही नहीं, थ्री-व्हीलर्स का भी चालान कटा जा रहा है.
Delhi-Meerut expressway
Delhi-Meerut expressway
Delhi-Meerut Expressway: अगर आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू-व्हीलर या फिर थ्री-व्हीलर (two-wheeler and three-wheeler vehicle) वाहन से सफर करने का सोच रहे हैं तो ऐसा सफर करने से बचे. ये गलती न ही करें. क्योंकि अब अगर आप टू-व्हीलर या फिर थ्री-व्हीलर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करेंगे तो हो सकता है आपका भारी चालान कट जाएं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक, स्कूटर या स्कूटी चलाने वालों का 20 हजार रुपए का चालान कटा जा रहा है. सिर्फ उनका ही नहीं, थ्री-व्हीलर्स का भी चालान कटा जा रहा है. थ्री-व्हीलर्स के लिए भी जुर्माना की राशि 20 हजार रुपए है.
क्या है मुद्दा?
दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू- व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों पर प्रतिबंध है. प्रशासन द्वारा काफी समय से इसे लेकर जागरूकता फैलाई जा रही हैं. एक्सप्रेसवे पर टू- व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए नो-एंट्री का साइन भी लगाया गया हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपने टू- व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों से एक्सप्रेसवे पर सफर करते दिख जाते हैं. इसलिए, अब प्रसाशन स्ट्रिक्ट हो गया है. प्रशासन ने अब ऐसे वाहनों का चालान काटना शुरू कर दिया हैं. अब तक दो हजार से ज्यादा टू- व्हीलर्स वाहनों का चालान कटा जा चुका है और अभी भी ये कार्यवाई जारी है.
प्रशासन क्या कहता है?
गाजियाबाद के ADCP (यातायात) रामानंद कुशवाहा ( ADCP (Transport) Ramanand Kushwaha ) ने कहा, "दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 2-3 पहिया वाहन का आना मना हैं. हमने लोगों को जागरुक किया था लेकिन लोग नहीं मानें. अब हम नो एंट्री को क्रॉस करने वालों का चालान काट रहे हैं, जिसकी राशि 20,000 रुपए है. हमने दोपहिया वाहनों के 2600 चालान किए हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 2-3 पहिया वाहन निषेध हैं। हमने लोगों को जागरुक किया था मगर लोग नहीं मानें। अब हम नो एंट्री की अवहेलना करने वालों का चालान कर रहे हैं जिसकी राशि 20,000 रुपए है। हमने दोपहिया वाहनों के 2600 चालान किए हैं: रामानंद कुशवाहा, ADCP(यातायात), गाजियाबाद (16.01) pic.twitter.com/918L1TPv6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
क्यों ज़रूरत पड़ी नो एंट्री की?
एक्चुअली टू- व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों की वजह से एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर एक्सीडेंट्स ज्यादा हो रहे थे. जिसकी वजह से टू- व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों की एंट्री को एक्सप्रेसवे में बंद कर दिया गया है. अब जो भी अपने टू-व्हीलर या फिर थ्री-व्हीलर वाहन से एक्सप्रेसवे पर जाएंगे, उनपर कार्यवाई होगी. यह कदम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST