दिल्ली में फ्री हुआ WiFi, 16 दिसंबर से मिलेगी मुफ्त इंटरनेट की सुविधा
दिल्ली (Delhi) में मुफ्त वाईफाई योजना पर करीब 100 रुपये का खर्चा आएगा.
दिल्ली सरकार ने बिजली-पानी के बाद अब दिल्लीवासियों को मुफ्त वाईफाई देने का ऐलान किया है.
दिल्ली सरकार ने बिजली-पानी के बाद अब दिल्लीवासियों को मुफ्त वाईफाई देने का ऐलान किया है.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बिजली-पानी के बाद अब दिल्लीवासियों को मुफ्त वाईफाई (Free WiFi) देने का ऐलान किया है. दिल्लीवासियों को 16 दिसंबर से फ्री वाईफाई (WiFi) की सुविधा मिलेगी. दिल्ली में वाईफाई की सुविधा कई चरणों में शुरू की जाएगी. पहले चरण में 22 लाख लोगों को यह सहूलियत मिलेगी.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, मुफ्त वाईफाई (Free WiFi) सुविधा मुहैया कराने के पहले चरण में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे और पहले 100 हॉट स्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर को कर दिया जाएगा. 11 हजार हॉटस्पॉट (Hotspot) लगाने का काम 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
पहले चरण में लगाए जा रहे 11,000 हॉटस्पॉट में से 4,000 हॉटस्पॉट (Hotspot) अलग-अलग बस स्टैंड और 7,000 हॉटस्पॉट शहर के विभिन्न मार्केट और RWA में लगाए जाएंगे. 100 हॉटस्पॉट हर विधानसभा के आधार पर लगाए जाएंगे. इसका वर्क ऑडर हो चुका है.
TRENDING NOW
मुफ्त वाईफाई पर होंगे 100 करोड़ रुपये खर्च
दिल्ली (Delhi) में मुफ्त वाईफाई योजना पर करीब 100 रुपये का खर्चा आएगा. इसका मॉडल रेंट मॉडल है. सरकार वाईफाई सर्विस देने वाली कंपनी को हर हॉटस्पॉट पर महीने के हिसाब से चार्जिज देगी. 16 दिसंबर को 100 लग जाएंगे और इसके बाद हर हफ्ते 500-500 बढ़ते चले जाएंगे. जैसे 16 को 100, 23 दिसंबर को 600 हो जाएंगे और 30 को 1100 हो जाएंगे. इस तरीके से 6 महीने में 11000 हॉटस्पॉट लग जाएंगे.
हर आधा किमी पर एक वाईफाई कनेक्शन
दिल्ली में हॉटस्पॉट लगने के बाद हर 500 मीटर के अंदर आपको एक वाईफाई कनेक्शन मिल जाएगा. हर हॉटस्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज होगी और हर व्यक्ति को 15 जीबी डेटा प्रतिमाह मुफ्त दिया जाएगा. रोजाना के हिसाब से ये रेशो 1.5 जीबी होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फाईफाई कनेक्शन में औसत 100एमबीपीएस की स्पीड होगी. कई जगह 200एमबीपीएस की स्पीड होगी. एक हॉटस्पॉट पर 150-200 लोग एक बार में वाईफाई यूज कर सकते हैं. कुल मिलाकर 11 हजार हॉटस्पॉट लगने के बाद 22 लाख यूजर्स एक बार में फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे.
01:47 PM IST