दिल्ली में ऑटो-रिक्शा का किराया हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ेगा आपकी जेब पर बोझ
दिल्ली कैबिनेट ने शुक्रवार को फेयर रिवीजन कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दे दी, जिसके तहत दिल्ली में ऑटो-रिक्शा का किराया करीब 18 प्रतिशत महंगा हो जाएगा.
दिल्ली में ऑटो-रिक्शा का किराया 8 रुपये प्रति किमी है, जिसे बढ़ाकर अब 9.50 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है (फाइल फोटो).
दिल्ली में ऑटो-रिक्शा का किराया 8 रुपये प्रति किमी है, जिसे बढ़ाकर अब 9.50 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है (फाइल फोटो).
दिल्ली कैबिनेट ने शुक्रवार को फेयर रिवीजन कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दे दी, जिसके तहत दिल्ली में ऑटो-रिक्शा का किराया करीब 18 प्रतिशत महंगा हो जाएगा. प्रति किलोमीटर किराए की बात करें तो किराया करीब 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मीटर डाउन टार्च 25 रुपये होगा, जो 1.5 किलोमीटर तक मान्य होगा. यानी 1.5 किलोमीटर जाने के लिए आपको कम से कम 25 रुपये देने होंगे. इससे पहले मीटर डाउन चार्ज 25 रुपये ही था, लेकिन ये 2 किलोमीटर तक मान्य था.
इस समय दिल्ली में ऑटो-रिक्शा का किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर है, जिसे बढ़ाकर अब 9.50 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इस तरह इसमें करीब 18.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गहलोत ने बताया कि नया किराया ट्रांसपोर्ट विभाग का नोटिफिकेशन आने के बाद लागू होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बढ़े हुए किराए के लिए दिल्ली के उप-राज्यपाल की मंजूरी जरूरी नहीं है और परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के साथ ही बढ़ा किराया लागू हो जाएगा.
08:08 PM IST