अच्छी खबर: 10वीं-12वीं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए गुड न्यूज़, ये फीस अब सरकार भरेगी
CBSE exam: सीबीएसई की नई फीस के मुताबिक, जनरल कैटेगरी में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए पांच सब्जेक्ट्स के लिए फीस 750 रुपये से बढ़ाकर सीधे 1500 रुपये कर दिया है.
प्रस्ताव के तहत डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन (DoE) यह फीस सीबीएसई को भेजेगा. (पीटीआई)
प्रस्ताव के तहत डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन (DoE) यह फीस सीबीएसई को भेजेगा. (पीटीआई)
अगर आप दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams) फीस का पेमेंट करने को मंजूरी दे दी है. यानी वर्ष 2019-20 सेशन में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट की परीक्षा फीस सरकार ही जमा कर देगी. इससे सरकार पर 57.20 करोड़ रुपये का भार आएगा. इसका फायदा दिल्ली के 3.14 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा.
दिल्ली सरकार कैबिनेट की मीटिंग में बीते बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने इस तरह का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. इसमें डिस्टेंस लर्निंग स्कूल के स्टूडेंट को भी इसका फायदा मिलेगा. सरकार ने कहा है कि हमारा मकसद है कि हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे स्टूडेंट्स को पूरी सब्सिडी प्रदान करें.
प्रस्ताव के तहत डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन (DoE) यह फीस सीबीएसई को भेजेगा. इसमें साइंस स्ट्रीम में प्रैक्टिकल एग्जाम फीस और 12वीं क्लास के वोकेशनल सब्जेक्ट्स की फीस भी शामिल है. आपको पता है कि सीबीएसई ने हाल में फीस में काफी बढ़ोतरी कर दी है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सीबीएसई की नई फीस के मुताबिक, जनरल कैटेगरी में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए पांच सब्जेक्ट्स के लिए फीस 750 रुपये से बढ़ाकर सीधे 1500 रुपये कर दिया है. इसी तरह, एससी-एसटी कैटेगरी में यही फीस 375 रुपये से बढ़ाकर सीधे 1200 रुपये कर दी है.
10:24 AM IST