डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए अच्छी खबर! स्वदेशी हथियार, सैटेलाइट समेत ये उपकरण खरीदने पर होगी चर्चा
DCA Meeting: इस बैठक में सेनाओं के लिए देश में निर्मित हथियार, संचार उपकरण और सैटेलाइट खरीदने पर चर्चा होगी. HAL, Bharat Forge, L&T, Tata से लेकर इन कंपनियों को काफी फायदा होने वाला है.
DCA Meeting: रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. आज DAC (Defence Acquisition Council) की 3:30 अहम बैठक है. ये बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे. इस बैठक में सेनाओं के लिए देश में निर्मित हथियार, संचार उपकरण और सैटेलाइट खरीदने पर चर्चा होगी. HAL, Bharat Forge, L&T, Tata से लेकर इन कंपनियों को काफी फायदा होने वाला है.
बता दें इस बैठक में भारतीय आर्मी के लिए 4600 करोड़ रुपये के संचार उपग्रह होगा. 1400 करोड़ के Assault Riffles, 760 करोड़ रुपये के हल्के सेना वाहन, 400 करोड़ रुपये के कोस्ट गार्ड के लिए 2 Donear Aircraft (HAL निर्मित) से लेकर वायु सेना की ट्रेनिंग के लिए 70 HTT-40 विमान शामलि है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TAGS:
Written By:
अंबरीश पांडेय
Updated: Tue, Mar 22, 2022
02:35 PM IST
02:35 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़