IPL 2022 Final: ऑक्शन में हुई 'बेइज्जती', फिर 29 चौके और 22 छक्के जड़ गुजरात को टॉप पर पहुंचाया, मिले इतने करोड़
GT vs RR IPL 2022 Final match: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए 15 मैचों में 449 रन बना चुके मिलर से आज एक बार फिर टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
15 मैचों में जड़ चुके हैं 29 चौके और 22 सिक्स. (पीटीआई फोटो)
15 मैचों में जड़ चुके हैं 29 चौके और 22 सिक्स. (पीटीआई फोटो)
GT vs RR IPL 2022 Final match: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) इस सीजन एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. गुजरात को फाइनल में पहुंचाने में डेविड मिलर (David Miller) का भी बड़ा हाथ रहा है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए 15 मैचों में 449 रन बना चुके मिलर से आज एक बार फिर टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
डेविड मिलर के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय दौरे के लिए उनका चयन साउथ अफ्रीकी टीम में भी किया गया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल में एक बार फिर क्रिकेट फैंस की नजरें उन पर बनी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं गुजरात के लिए बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मिलर को ऑक्शन के पहले दिन खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गुजरात ने तीन करोड़ में खरीदा
पहले दिन अनसोल्ड रहे डेविड मिलर को आखिरकार दूसरे दिन गुजरात की टीम ने तीन करोड़ देकर खरीदा. मिलर का आईपीएल करियर काफी लंबा रहा है. वह पंजाब किंग्स के लिए कई सीजन खेल चुके हैं. इसके बावजूद नीलामी के दौरान उन पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया. दूसरे दिन गुजरात और राजस्थान की टीम ने उनको खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और फाइनली गुजरात ने तीन करोड़ देकर मिलर को अपने साथ जोड़ने का काम किया.
15 मैचों में जड़ चुके हैं 29 चौके और 22 सिक्स
मैच से पहले मिलर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि मैंने स्पिनरों के खिलाफ अपनी मानसिकता बदली. एक या दो चीजों में बदलाव किए. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि हर गेंद पर रन बनाऊं. अगर कोई गेंद खराब है तो मैं उसे नसीहत दे सकूं. इससे गेंदबाज पर दबाव बनता है, मानसिक रूप से मैंने इस पर मेहनत की है. मिलर के अनुसार गुजरात के लिए सारे मैच खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा. डेविड मिलर ने 15 मैचों में अब तक 449 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 29 चौके और 22 छक्के जड़ने में सफल रहे हैं.
07:12 PM IST