Dare to Dream Awards: 10 रुपये के नक्शे की बदौलत चढ़ी सफलता की सीढ़ी, आज 600 करोड़ रुपये का है इस शख्स का बिजनेस
यह कहानी है फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वी नौशाद की. केरल के नौशाद ने Zee Business Dare to Dream Awards से इतर अपनी कहानी बताई.
10 रुपये के नक्शे की बदौलत चढ़ी सफलता की सीढ़ी, आज 600 करोड़ रुपये का है इस शख्स का बिजनेस
10 रुपये के नक्शे की बदौलत चढ़ी सफलता की सीढ़ी, आज 600 करोड़ रुपये का है इस शख्स का बिजनेस
यह कहानी है फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वी नौशाद की. केरल के नौशाद ने Zee Business Dare to Dream Awards से इतर अपनी कहानी बताई. वह उन लाखों एंटरप्रेन्योर में से हैं जिन्हें शुरुआत में निराशा हाथ लगती है, हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी. आपको जानकर आश्चर्य होगी कि वी नौशाद ने 10 रुपये के नक्शे की मदद से 600 करोड़ का कारोबार खड़ा किया है.
क्या है 10 रुपये के नक्शे से सफलता की कहानी
जी बिजनेस ऑनलाइन को नौशाद ने बताया कि जब उनकी कंपनी तमिलनाड़ के बाजार में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी तो उन्होंने भी आम कंपनियों की तरह डिस्ट्रीब्यूटर्स से संपर्क किया जिन्होंने ज्यादा मार्जिन देने की मांग की और कंपनी इस हालत में उस समय नहीं थी. इस कठिन परिस्थिति में नौशाद और उनकी टीम ने 10 रुपये में तमिलनाडु का नक्शा खरीदा. जिसमें सभी जिले, तालुका और शहरों को चिह्नित किया गया. हर शहर के दुकान-दुकान जाकर उन्होंने अपना प्रोडक्ट प्रदर्शित किया. इसमें डेढ़ साल लगे.
वीडियो में देखें सफलता की गाथा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुरु हुई सफलता की कहानी
दुकान-दुकान जाकर प्रोडक्ट दिखाने का फायदा हुआ. नौशाद ने बताया कि इसकी बदौलत आज सिर्फ तमिलनाडु में उनका कारोबार 600 करोड़ रुपये का है. उन्होंने कहा कि दूसरे SMEs भी यह तरीका अपना सकते हैं. Dare to Dream Awards के आयोजन के लिए उन्होंने Zee Business को सराहा और कहा कि एंटरप्रेन्योर्स को कुछ अवसर और प्रोत्साहन की जरूरत है.
08:36 PM IST