चक्रवाती तूफान 'वायु' का दिखने लगा असर, गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके
गुजरात के अंबाजी और पालनपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई है.
चक्रवात वायु गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चक्रवात वायु गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु का असर दिखने लगा है. दरअसल, उत्तर गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, गुजरात के अंबाजी और पालनपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई है. हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की खबरें नहीं हैं.
चक्रवात वायु गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. गुजरात के पोरबंदर के चौपाटी बीच पर तेज हवाएं और ऊंची लहरें देखी गईं. चक्रवात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों की ओर लगातार बढ़ रहा है. पश्चिमी तट पर रह रहे लोगों को एहतियाती तौर पर निकालने में IAF की मदद करने के लिए NDRF की टीमें गुजरात पहुंच चुकी हैं.
#BreakingNews | उत्तर गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3#Gujarat #CycloneVayu pic.twitter.com/YuxXRMOG51
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 12, 2019
उधर, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात की गंभीर स्थिति की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘चक्रवात वायु बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. इसके कारण गुरुवार को सुबह 145 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी."
TRENDING NOW
ईएमडी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण अरब सागर में तेज लहरें उठ रही हैं जो तटीय इलाकों की ओर बढ़ रही हैं. महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग जिले की मालवन तहसील के देवबाग गांव में बुधवार को भारी समुद्री लहरों ने तबाही मचा दी.
06:09 PM IST