अम्फान तूफान: PM मोदी ने की ₹1000 करोड़ की मदद, हवाई सर्वे से जाना बंगाल का हाल
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से भारी तबाही हुई है. इस तूफान ने करीब 84 लोगों की जान ले ली है. इस बीच, Pm narendra modi ने शुक्रवार को तबाही का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया.
Pm ने प्रधानमंत्री राहत कोष से तूफान में मरने वालों की मदद की. (ani)
Pm ने प्रधानमंत्री राहत कोष से तूफान में मरने वालों की मदद की. (ani)
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से भारी तबाही हुई है. इस तूफान ने करीब 84 लोगों की जान ले ली है. इस बीच, Pm narendra modi ने शुक्रवार को तबाही का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. उन्होंने केंद्र की तरफ से पश्चिम बंगाल को 1 हजार करोड़ रुपये की मदद का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बंगाल फिर से उठ खड़ा होगा. बंगाल की जनता कोरोना और अम्फान जैसी दो आपदाओं से एकसाथ लड़ रही है. इसके साथ ही Pm ने प्रधानमंत्री राहत कोष से तूफान में मारे गए लोगों को 2 लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की घोषणा की.
उधर, मौसम विभाग ने कहा है कि सुपर साइक्लोनिक तूफान अम्फान के कारण बना गहरा दबाव, उत्तरी बांग्लादेश और पड़ोस में कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो गया है. चक्रवात ने पश्चिम बंगाल की राजधानी और अन्य स्थानों पर तबाही मचाई. इससे भारत और बांग्लादेश में कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई. अम्फान ने बुधवार को कोलकाता में भयंकर हवा और बारिश के साथ तटीय क्षेत्रों को डुबो दिया.
IMD ने कहा कि इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान कम दबाव के क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को, अपने बुलेटिन में विभाग ने चेतावनी दी कि असम और मेघालय पश्चिम असम में अधिकतर स्थान हल्की से मध्यम बारिश देख सकते हैं. वहीं अगले 6 घंटों के दौरान मेघालय में कुछ अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चक्रवात अम्फान ने बुधवार शाम लगभग 155-165 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लेकर 185 किमी तक की रफ्तार से बांग्लादेश के पूर्वी मिदनापुर, दीघा और हटिया द्वीप समूह के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट को सुंदरबन क्षेत्र में पार किया था.
चक्रवाती चूफान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया और इसका एक हिस्सा भीषण तूफान और भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया.
Zee Business Live TV
कोलकाता के कई पड़ोसी इलाकों और इसके जुड़वा शहर हावड़ा में भारी बारिश हुई, जिसके कारण इन इलाकों में पानी भर गया. इससे कई इमारतें ढह गईं, कई पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे गिर गए.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ट्वीट में लिखा-चक्रवात अम्फान हमारे अनुमान से भी ज्यादा तबाही का निशान छोड़ गया है. बंगाल संकट के इस समय में एकजुट खड़ा है. हम साथ मिलकर इससे बाहर निकलेंगे, क्योंकि कुछ भी बंगाल के लोगों की भावना और ताकत को कम नहीं कर सकता है.
03:34 PM IST