Cyber Fraud: न मांगी कार्ड डीटेल्स, न मांगा OTP, लोकेशन भेजते ही साइबर फ्रॉड ने खाता कर दिया खाली
Cyber Fraud Case: साइबर ठग नए- नए तरीकों के साथ लोगों को ठग रहे हैं. ताजा मामला नोएडा सेक्टर 31 है, जहां पर लोकेशन के जरिए साइबर ठगों ने खाते से हजारों रुपए निकाल लिए हैं.
Cyber Fraud Case: साइबर अपराध के कारण देश के लाखों लोग हर साल अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते हैं. यूपी के नोएडा जैसे हाईटेक शहर के में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग अब नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना इतना भारी पड़ा कि उसके अकाउंट से हजारों रुपए निकाल लिए गए. इसके लिए ठग ने न ही कार्ड डिटेल्स और न ही ओटीपी मांगा.
Cyber Fraud Case: ऑनलाइन किया था क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई
सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-31 निठारी में रहने वाले मिथिलेश कुमार झा ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस रिपोर्ट में जिक्र किया है कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था. कुछ दिनों बाद उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि आपका पता वेरीफाई नहीं हो पा रहा है. आपका क्रेडिट कार्ड भेजना है इसलिए आपको एक लिंक भेज रहे हैं। आप उस पर अपनी लोकेशन भेज दीजिए. जालसाज ने कस्टमर सपोर्ट लिंक भेजा.
Cyber Fraud Case: खाते से निकाले 30 हजार रुपए
मिथिलेश ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया और जैसे ही उस पर करंट लोकेशन भेजी. थोड़ी देर बाद उनके खाते से 30 हजार और फिर डेबिट कार्ड से 16,800 निकल गए. जिस नंबर से मैसेज आया था, मिथिलेश में जब उस नंबर पर बात करने की कोशिश की तो वह स्विच ऑफ मिला. जिसके बाद मिथिलेश में अपना डेबिट कार्ड को लॉक करवाया. इसके बाद साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Cyber Fraud Case: डॉक्टर के एक करोड़ रुपए साफ
मुंबई से सटे विरार इलाके के एक नामी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से टेलीग्राम ऐप के जरिए एक करोड़ रुपए की ठगी कर ली गईं है. साइबर ठगों ने मूवी रेटिंग्स स्कीम्स के नाम पर डॉक्टर से पैसे लूट लिए हैं. डॉक्टर को पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाकर साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाया है. पुलिस का कहना है की उसने इस मामले में करीब डेढ़ दर्जन बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं. इसके अलावा ठगों ने किसी भी बैंक से पैसे नहीं निकाले है बल्कि सिर्फ इन पैसों से अलग अलग वेबसाइट से शॉपिंग की है.
10:29 PM IST