Cricket World Cup: इंडियन फैन्स ने फाइनल का टिकट खरीद लिया है, तो उनके पास अभी भी है एक मौका
अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के तगड़े फैन हैं, आपको टीम इंडिया के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का पूरा भरोसा था और इस भरोसे में आपने वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट पहले ही खरीद लिया था तो आपके पास इस टिकट को दोबारा बेचने का मौका है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई (फोटो- BCCI)
क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई (फोटो- BCCI)
ICC Cricket World Cup 2019: अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के तगड़े फैन हैं, आपको टीम इंडिया के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का पूरा भरोसा था और इस भरोसे में आपने वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट पहले ही खरीद लिया था तो आपके पास इस टिकट को दोबारा बेचने का मौका है. ये मौका खुद आईसीसी अपने ऑफिशियल प्लेटफार्म के जरिए दे रहा है. आईसीसी ने कहा है कि उसके लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं, ऐसे में फैंस के लिए रिसेल प्लेटफार्म सबसे बेहतर जगह है टिकट आने के लिए. इसके लिए फैंस को आधिकारिक CWC19 Ticketing Website पर पंजीकरण करना होगा. ये टिकट उनके फेस वैल्यु पर ही खरीदे-बेचे जाएंगे. टिकट रिसेल करने पर आपको टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा.
आमतौर पर सभी टीमों के फैंस फाइनल का टिकट ये सोचकर पहले ही बुक करा लेते हैं कि उनकी टीम फाइनल में पहुंचेगी, हालांकि जाहिर सी बात है कि फाइनल में सिर्फ दो टीमें ही पहुंच सकती हैं. ऐसे में फाइनल में पहुंचने वाली टीम के फैंस द्वारा टिकट की मांग बढ़ जाती है, जबकि बाकी टीम के फैंस अपने टिकट बेचना चाहते हैं. ऐसे में ऑफिशियल प्लेटफार्म उनके लिए बड़ा मददगार बन गया है. बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसकों ने विश्व कप का टिकट इस उम्मीद में खरीद लिया था कि विराट कोहली की टीम फाइनल में खेलेगी. सेमीफाइनल में हालांकि न्यूजीलैड से हार कर टीम खिताबी मुकाबले से बाहर हो गयी. ऐसे में भारतीय प्रशंसकों के पास मैच देखने या फिर टिकट को बेचने का विकल्प है.
आईसीसी ने कहा है कि सिर्फ आधिकारिक प्लेटफार्म के जरिए ही टिकट खरीदे जा सकते हैं, इसके अलावा टिकट के लेनदेन को अवैध माना जाएगा. रविवार को लार्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बीच मुकाबला होगा. टिकट रिसेल करने के लिए वेबसाइट का एड्रेस https://www.icc-cricket.com है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे करें रिसेल?
1. अपने CWC19 टिकटिंग खाते में लॉगिन करिए.
2. पेज के सबसे ऊपर 'टिकट रीसेल' टैब पर क्लिक करें.
3. टिकट रिसेल पेज उन सभी टिकटों को दिखाएगा जिन्हें रिसेल के पोस्ट किया जा सकता है. उस टिकट का चयन करें जिसे आप बेचना चाहते हैं. फिर सबमिट करें.
4. एक बार जब आपका सबमिशन क्रिकेट विश्व कप की टिकटिंग टीम द्वारा मंजूर कर लिया जाएगा, तो आपका टिकट दूसरे लोग खरीद सकते हैं. टिकट बिकने पर टिकट की पूरी राशि आपके एकाउंट में 28 दिनों के भीतर भेज दी जाएगी.
5.यदि आपका टिकट नहीं बिकता है तो मैच से एक दिन पहले आपको 19.00 (BST) बजे ईमेल से सूचित किया जाएगा.
6. अगर आप टिकट नहीं बेचना चाहते हैं को एक्जिट पर क्लिक करके अपना सबमिशन रद्द कर सकते हैं.
04:44 PM IST