Covid in India: बूस्टर डोज़ पर फिर बढ़ा जोर, बूस्टर शॉट सेंटर ढूंढ रहे हैं तो इन स्टेप्स को करें फॉलो
Booster Shot Near Me: नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेना जरूरी है, लेकिन भारत की केवल 27-28 प्रतिशत योग्य आबादी ने ही कोविड-19 वैक्सीन का एहतियाती खुराक लिया है.
Covid Booster Shot Appointment: देश में कोविड के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. चीन के साथ कई अन्य देशों में में बड़े स्तर पर फैले कोरोनावायरस के नए वेरियंट के मामले भारत में भी मिलने लगे हैं. Coronavirus BF7 वेरिएंट Omicron का सब-वेरिएंट है. इसे लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक टॉप लेवल की मीटिंग की, जिसमें कोविड गाइडलाइंस को रिव्यू किया गया. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं. ऐसे में कोविड के वैक्सीनेशन और एहतियाती खुराक या precaution dose को लेकर सलाह दी जा रही है.
कोविड के फिर से न हों शिकार, इन बातों का रखें ध्यान
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने बुधवार को लोगों से नहीं घबराने की अपील की और वैक्सीन लगवाने के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेना जरूरी है, लेकिन भारत की केवल 27-28 प्रतिशत योग्य आबादी ने ही कोविड-19 वैक्सीन का एहतियाती खुराक लिया है.
उन्होंने साफ किया कि इंटरनेशनल एयर ट्रैवल की गाइडलाइंस में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. पॉल ने कहा, ‘‘लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है (comorbidities) या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए. वो घर के अंदक मास्क पहनने की सावधानी भी अपना सकते हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत जरूरी है कि बूढ़े लोग और अतीत में किसी बीमारी से जूझ चुके लोग जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवा लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपने भी अभी तक कोविड की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो आप भी ये एहतियाती खुराक ले सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि बूस्टर डोज कहां मिलेगा तो आप बूस्टर डोज वैक्सीनेशन सेंटर ऐसे ढूंढ सकते हैं.
Covid Vaccination: बूस्टर डोज़ कहां मिलेगा (How to find booster dose near me)
- सबसे पहले Co-Win पोर्टल पर जाएं.
- विंडो ओपन होने के बाद स्क्रोल करके नीचे जाएं, जहां आपको ‘Search Your Nearest Vaccination Center’ का ऑप्शन दिखेगा.
- यहां आपको अपने जिले का नाम, जिले का पिन कोड या फिर मैप पर लोकेशन देनी होगी. डिस्ट्रिक्ट में आपको राज्य का नाम फिर जिले का नाम डालकर सर्च करना होगा. इसके बाद पिन कोड डालकर आप वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढ सकते हैं.
- मैप में ढूंढने के लिए आपको वहां दिखाए गए इंटरैक्टिव मैप में अपना लोकेशन सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपको वैक्सीनेशन सेंटर दिख जाएंगे.
फोन नंबर भी ढूंढ सकता है वैक्सीनेशन सेंटर
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढ सकते हैं, ये भी काफी आसान प्रोसेस है. इसके लिए,
- सबसे पहले Co-Win पोर्टल पर जाएं.
- यहां टॉप राइट कॉर्नर में Register/Sign in ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब यहां अपना रजिस्टर्ड नंबर डालकर लॉगइन करें.
- आपके पास एक OTP आएगा, इसे यहां डालिए.
- नया विंडो खुलेगा, उसपर ‘Schedule appointment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आप अपनी सुविधा के हिसाब से अपने करीब वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढ सकते हैं और तुरंत अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:17 PM IST