Covid-19 Update: कोरोना के मामलों में 7% बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में 4,270 नए मामले आए सामने- पढ़े पूरी डीटेल
Covid 19 Update: बीते 24 घंटे के अंदर Corona Virus के एक्टिव मामलों में 308 मामलों की वृद्धि हुई आई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.03% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% हो गई है.
Covid-19 Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे है. इस बीच बीते 24 घंटों में #COVID19 के 4,270 नए मामले सामने आए हैं, 2,619 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में 4270 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जो कल (4 जून) के मुकाबले 7% ज्यादा है. बता दें कि 4 जून को 24 घंटे के अंदर 3,962 नए केस सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 5, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/OoYCD4iwTh pic.twitter.com/Q6UUZIOUV3
15 नए मरीजों की मौत
मिनिस्ट्री के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से 15 नए कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत हुई है. इससे Covid 19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई है.
क्या है रिकवरी रेट
TRENDING NOW
मिनिस्ट्री ने बताया कि, 'एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.06% है. जबकि देश की कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 98.73% दर्ज किया गया है.
बीते 24 घंटे के अंदर Corona Virus के एक्टिव मामलों में 308 मामलों की वृद्धि हुई आई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.03% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% हो गई है.
वैक्सीनेशन का डेटा
कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,26,28,073 हो गई है. नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 1,94,09,46,157 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:43 AM IST