भारत में मिला ओमिक्रोन का नया सब वेरिएंट, बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए मामले, 35 की मौत- चेक करें रिपोर्ट
Covid-19 Update: एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.26% है. बीते 24 घंटे के अंदर (Corona Vaccination) वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 11,44,489 से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.
Covid-19 Update: कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. इस बीच चीन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है. बीते बुधवार को बीजिंग और शांक्सी प्रांत में ओमिक्रॉन (Omicron) के नए सब वेरिएंट से जुड़े मामलों का पता चला है. इसे देखते हुए चीन की राजधानी बीजिंग में नई कोरोना गाइडलाइंस (Covid Guidelines) बनाई गई है, जिसके तहत अब सार्वजनिक जगहों पर लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) दिखाना जरूरी होगा.
न्यूज़ एजेंसी ANI की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर 14,650 मरीज कोरोना के ठीक हुए हैं. ऐसे में कुल मिलाकर 4,29,21,977 लोग अब तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
#COVID19 | India reports 18,930 fresh cases, 14,650 recoveries, and 35 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 7, 2022
Active cases 1,19,457
Daily positivity rate 4.32% pic.twitter.com/cAqSEIWR0L
क्या है रिकवरी रेट
ANI के मुताबिक, एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.26% है. जबकि देश के कोरोना वायरस की डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32% फीसदी हो गई है.
वैक्सीनेशन का डेटा
देशभर में चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) का आंकड़ा 198.33 करोड़ पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे के अंदर (Corona Vaccination) वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 11,44,489 से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.
10:15 AM IST