Covid 19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 1,829 नए मामले, 33 मरीजों की हुई मौत
Covid 19 Update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,829 नए मामले सामने आए है. एक्टिव मामले भी गिरकर 15,647 हो गए हैं. कोविड 19 से बीते दिन 33 लोगों की मौत हो गई.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Covid 19 Update: देश में कोरोना वायरस के मामले थमते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 1,829 नए मामले सामने आए हैं.
एक्टिव केस में आई गिरावट
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, एक दिन पहले सोमवार को देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1,569 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 का केसलोड गिरकर 15,647 हो गया. मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 33 नई मौतों को दर्ज किया गया है. जिससे Covid 19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,293 हो गया.
#COVID19 | India reports 1,829 fresh cases, 2,549 recoveries, and 33 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) May 18, 2022
Total active cases are 15,647. Daily positivity rate 0.42% pic.twitter.com/iOTHOh3Pc5
क्या है रिकवरी रेट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.04 फीसदी है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.75 फीसदी दर्ज की गई थी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पिछले 24 घंटे की अवधि में Corona Virus के एक्टिव मामलों में 753 मामलों की कमी आई. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.42 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.57 फीसदी हो गई.
वैक्सीनेशन का डेटा
कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,25,87,259 हो गई है. नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 191.65 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.
10:16 AM IST