कूरियर ट्रैक करने का SMS खाली कर सकता है आपका अकाउंट, जानें कैसे फंस जाते हैं कस्टमर
इस समय देश में जैसे-जैसे टैक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे ही फ्रॉड के कई मामले भी सामने आ रहे हैं. आजकल ऑनलाइन फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ रहा है. एटीएम से लेकर गूगल पे और फोन पे जैसे ऐप के साथ-साथ अब ऑनलाइन कूरियर में भी फ्रॉड के कई केस सामने आए हैं.
इस समय देश में जैसे-जैसे टैक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे ही फ्रॉड के कई मामले भी सामने आ रहे हैं. आजकल ऑनलाइन फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ रहा है. एटीएम से लेकर गूगल पे और फोन पे जैसे ऐप के साथ-साथ अब ऑनलाइन कूरियर में भी फ्रॉड के कई केस सामने आए हैं. हाल ही में मशहूर कूरियर कंपनी (Courier Company) फेड एक्स ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी ट्वीट किया है.
फेड एक्स ने किया ट्वीट
फेड एक्स ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए चेतावनी दी है कि सभी लोग इस तरह के फ्रॉड से सावधान रहें. बता दें हैकर्स यूजर को कूरियर डिलीवरी या उसके ट्रैकिंग के लिए सबसे पहले एक फर्जी एसएमएस या ईमेल का लिंक भेजते हैं. इस मेल एक दम ऐसे फॉर्मेट में लिखा होता है जैसे कि कोई ऑफिशियल मेल हो. इसमें यूजर के नाम से उसे संबोधित किया जात है, जिससे कि किसी को कोई शक न हो.
Have you received a suspicious text or e-mail that appears to be from us? Suspicious messages should be deleted without being opened and reported to abuse@fedex.com.
— FedEx (@FedEx) January 22, 2020
Here are more tips to protect your safety: https://t.co/sgedEYSNfF pic.twitter.com/fMnR5Pgn7K
ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में भी होती है जानकारी
बता दें कि इस मेल में यूजर के नाम के साथ-साथ आपको कूरियर के ट्रैकिंग रिकॉर्ड के बारे में भी बताया जाता है और ट्रैकिंग रिकॉर्ड का कोड भी दिया होता है. कूरियर ट्रैकिंग और उसकी डिलीवरी का समय आदि तय करने के लिए हैकर अपने शिकार को मैसेज के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. अगर यूजर इस फर्जी लिंक पर क्लिक करता है तो उसकी सारी जानकारी लीक हो जाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे लीक होती है डिटेल
अगर कोई भी यूजर इस फर्जी लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप एक वायरस इंफेक्टेड साइट पर पहुंच जाते हैं, इस साइट पर जाने के बाद आपकी सभी जानकारी और बैंक की डिटेल फ्रॉड करने वाली कंपनी के साथ शेयर हो जाती है.
आइए आपको बताते हैं कि ग्राहक कैसे इस फ्रॉड में फंस जाते हैं-
- यूजर अनजाने में इस वेबसाइट पर अपनी जानकारी शेयर कर देते हैं.
- इस फर्जी साइट की मदद से हैकर आपके खाते से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं.
- बता दें कि हैंकिंग का यह तरीका लगभग फिशिंग अटैक के जैसा ही होता है.
- फिशिंग में किसी नामी वेबसाइट का नकली वर्जन तैयार कर हैकर आपके यूजरनेम, पासवर्ड के साथ ही बैंकिंग डिटेल भी हासिल कर लेते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यहां करें रिपोर्ट
फेड एक्स ने बताया कि कोई भी कंपनी फर्जी मेल भेजकर कूरियर ट्रैक करने या फिर कंपनी के पास मौजूद पार्सल के लिए पेमेंट या पर्सनल डीटेल देने के लिए नहीं कहती. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आप इसे तुरंत डिलीट कर दें और इसके लिए आप abuse@fedex.com पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
08:30 AM IST