Coronavirus BF 7 Variant in India: चीन के बाद अब इंडिया में मिला कोविड-19 का नया वेरिएंट, यहां से आई BIG NEWS
Coronavirus BF 7 Variant in India: देश में कोरोना वायरस के खतरनाक सब वेरिएंट BF7 का पहला मामला गुजरात में मिला है. गुजरात में एक NRI महिला में इसकी पुष्टि हुई है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Coronavirus BF 7 Variant in India: एक बार फिर से पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का आतंक छा रहा है. चीन में इस ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 बड़ी तेजी से अपना पैर पसार रही है, जिससे आने वाले दिनों में 15 लाख से अधिक मौतों की आशंका जताई जा रही है. कोरोना का ये सब वेरिएंट (Coronavirus BF 7 Variant in India) अब भारत में भी दाखिल हो चुका है. गुजरात के वडोदरा में एक NRI महिला में Covid 19 के BF7 वेरिएंट की पुष्टि हो गई है. गुजरात में कोरोना के दो और मामले सामने आए है, जिनमें इसी वेरिएंट (Coronavirus BF 7 Variant in India) की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है.
क्यों खतरनाक है ये नया BF7 वेरिएंट
एक्सपर्ट्स की माने, तो Covid 19 का यह नया BF7 ओमिक्रोन का ही एक सब वेरिएंट है. चीन में हालिया कोरोना कोरोना विस्फोट में सबसे अधिक BF7 के मामसे शामिल हैं. अभी तक कोरोना के जितने भी वेरिएंट मौजूद हैं, BF7 उनमे सबसे अधिक तेजी से फैलता है. बताया जा रहा है कि इसका इन्क्यूबिशन समय बाकी वेरिएंट के मुकाबले काफी कम है, इसलिए ये अधिक तेजी से फैलता है.
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एक्शन में सरकार
दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोविड-19 (Covid-19) महामारी के सिर उठाने की खबरों के बाद भारत सरकार सक्रिय हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को देश में कोरोना के मुद्दे पर आज अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की. इसके बाद जुड़े विभाग और संस्थान को अलर्ट कर दिया गया है. उनसे सतर्कता और निगरानी बनाए रखने को कहा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लगातार हालात पर नजर रखेगी सरकार
कोरोना के ताजे वेरिएंट को लेकर और चीन के इन हालातों पर सरकार ने फिलहाल तो विदेश से आने वाली फ्लाइट्स को लेकर कोई एडवायजरी जारी नहीं की है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री Dr Mansukh Mandaviya,ने कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर हर हफ्ते समीक्षा बैठक होगी. त्योहार और पार्टी पर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि, पहले से किसी बीमारी से जुझ रहे बुजुर्गों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है.
06:23 PM IST