Corona Updates: कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है देश? स्वास्थ्य मंत्री ने सफदरजंग अस्पताल का किया निरीक्षण
Corona Updates: कोरोना से बचने के लिए देश कितना तैयार है, आज का जायजा लिया जा रहा है. आज देशभर के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने भी सफदरजंग अस्पताल का जायजा लिया.
तस्वीर: अंबरीश पांडेय
तस्वीर: अंबरीश पांडेय
Corona Updates: देश और दुनिया में अभी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है. चीन (China) से शुरू हुए कोरोना के ओमिक्रॉन का नया सब वेरिएंट (BF-7) ने भारत में भी दस्तक दे दी है. देश में कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं और अब कोरोना के प्रकोप (Corona) को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई है. कोरोना के कहर को देखते हुए आज देशभर के अस्पतालों में एक साथ मॉक ड्रिल हो रहा है. इस दौरान कोरोना से पैदा होने वाले हालात से निपटने की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. आज मॉक ड्रिल (Mock Drill) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandavia) भी शामिल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया और इस दौरान अस्पताल की तैयारियों का निरीक्षण किया.
स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा निरीक्षण
बता दें कि सरकार की ओर से कराई जा रही इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए और कोरोना (Corona) के खिलाफ लड़ने के लिए हमारा देश और अस्पताल कितने तैयार हैं, इसका भी जायजा लिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड (Isolation Bed) की क्षमता, ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed), आईसीयू बेड, वेंटिलेटर समर्थित बेड का आकलन किया जाएगा.
फ्रंटलाइन वर्कर्स पर भी होगा फोकस
इसके अलावा आज के मॉक ड्रिल में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टरों की अधिकतम उपलब्धता जैसे मापदंडों को परखा जाएगा. इस दौरान आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता की भी जानकारी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में शीत लहर और घना कोहरा, दिल्ली में न्यूनतम पारा 7℃, विजिबिलिटी भी हुई कम
मॉक ड्रिल में बिस्तर की उपलब्धता, जनशक्ति, रेफरल संसाधन, परीक्षण क्षमता, चिकित्सा रसद, टेलीमेडिसिन सेवाओं और चिकित्सा ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य बातों का आकलन किया जाएगा.
नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज की मिली मंजूरी
भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली यानी नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन को शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया. इस वैक्सीन को शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है और कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.
11:36 AM IST