डराने लगा है कोरोना का नया वैरिएंट JN.1, अब उत्तराखंड में जारी हो सकती है एसओपी
कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर देश एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है. इसको लेकर कर्नाटक में पहले ही गाइडलाइन जारी हो चुकी है, वहीं अब उत्तराखंड में भी एसओपी जारी हो सकती है.
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. केरल में मिले कोरोना के नए वैरिएंट के बाद सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. केरल में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन. 1 मिलने के बाद उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक स्वास्थ्य विभाग एसओपी भी जारी कर सकता है. एक बार फिर स्वास्थ विभाग संदिग्ध लोगों की जांच और निगरानी करेगा.
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है. जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पूर्व की भांति दिशानिर्देश दिए जाएंगे.
क्यों खतरनाक माना जा रहा है ये वैरिएंट
कोरोना के नए वैरिएंट को काफी खतरनाक माना जा रहा है. इसका कारण है कि ये वैरिएंट इम्यून सिस्टम को भी चकमा देने में माहिर है. इसके लक्षण पिछले वैरिएंट की तरह ही हैं. JN.1 सब वैरिएंट के लक्षण में बुखार,सिरदर्द,खांसी, नाक बहना, गले में खराश होना प्रमुख हैं. वहीं नए सब-वैरिएंट से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं अधिक होने की बात कही जा रही है.
8 दिसंबर को केरल में मिला था पहला संक्रमित
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि 8 दिसंबर 2023 को केरल के तिरुवनंतपुरम में JN.1 सब वैरिएंट का पहला संक्रमित मिला था. 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे. JN.1 सब वैरिएंट से संक्रमित महिला ठीक हो गई. संक्रमित ने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. सब वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, अमेरिका में सितंबर में JN.1 का पहला केस मिला था.
कर्नाटक में सरकार ने जारी की एडवायजरी
कोविड के नए वैरिएंट मिलने पर कर्नाटक सरकार ने लोगों को बाहर जाने पर मास्क लगाने की सलाह दी है. दिशानिर्देशों के अनुसार 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों, अन्य बीमारियों (किडनी, हृदय, लीवर की बीमारियों) से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही बंद, कम हवादार स्थानों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से सख्ती से बचने की सलाह दी गई है.
10:41 PM IST