CRPF वेलफेयर फंड में Paytm से सिर्फ 1 रुपया दीजिए, आनंद महिंद्रा ने बताया करोड़ों जमा करने का फार्मूला
सीआरपीएफ जवानों के परिवारवालों के कल्याण के लिए पेटीएम के जरिए 1 रुपये का योगदान भी किया जा सकता है.
'भारत के वीर' वेबसाइट पर शहीद परिवारों की मदद के लिए कंट्रीब्यूशन किया जा सकता है (फोटो- bharatkeveer.gov.in).
'भारत के वीर' वेबसाइट पर शहीद परिवारों की मदद के लिए कंट्रीब्यूशन किया जा सकता है (फोटो- bharatkeveer.gov.in).
देश की प्रमुख पेमेंट बैंक पेटीएम (Paytm) ने कहा है कि देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के परिवारवालों के कल्याण के लिए पेटीएम के जरिए 1 रुपये का योगदान भी किया जा सकता है. जब एक यूजर ने शिकायत की कि पेटीएम पर 500 से कम कंट्रीब्यूशन नहीं हो रहा है, तो पीटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने कहा कि पेटीएम पर एक रुपये का कंट्रीब्यूशन भी किया जा सकता है. इसके साथ ही देश के जानेमाने उद्योपति आनंद महिंद्रा ने कहा है कि छोटे-छोटे योगदान से बहुत बड़ी राशि जमा की जा सकती है. उन्होंने ट्वीट कर इसका फार्मूला भी शेयर किया.
You can contribute any amount even ₹1 is amount you can enter in that amount field. https://t.co/YFhjgeTtHz
— Vijay Shekhar (@vijayshekhar) February 16, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीआरपीएफ जवानों की मदद के लिए देश भर में लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में पेटीएम उनकी मदद के लिए कंट्रीब्यूशन करने का बेहद सरल माध्यम है. पेटीएम ने बताया है कि 24 घंटे के अंदर पेटीएम के जरिए 5 करोड़ से अधिक का कंट्रीब्यूशन जमा किया जा चुका है. ऐप के जरिए लोग लगातार कंट्रीब्यूशन कर रहे हैं. इससे पहले केरल में बाढ़ के समय भी पेटीएम ने ऐसी पहल की थी और उस दौरान कुल 48 करोड़ रुपये जमा हुए थे.
Happy to share that we've received more than ₹5 Crore in contributions from Paytm users across India in less than 24 hours!
— Paytm (@Paytm) February 16, 2019
Let's keep going, it's the least we all can do. @crpfindia #SupportOurForces 🇮🇳
आनंद महिंद्रा का फार्मूला
जानेमाने उद्योपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी लोगों से सीआरपीएफ जवानों की मदद के लिए कंट्रीब्यूशन करने की अपील की है. उन्होंने शहीद परिवारों की मदद के लिए बनी वेबसाइट bharatkeveer.gov.in का लिंक ट्विटर पर शेयर किया और कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि इस साइट पर शहीद परिवारों की मदद के लिए दान कीजिए. हो सकता है कि साइट अस्थाई रूप से क्रैश हो गई हो, इसका अर्थ है कि हम सभी दान कर रहे हैं. यदि 50 लाख लोग सिर्फ 10 रुपये का योगदान करें, तो 5 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.'
We’re all filled with rage over #Pulwama. Action is better than rage. I urge you to donate to the martyrs’ families at this site.The site may have temporarily crashed which means we’re all determined to act. If just 50L people give ₹10 each that’s ₹5Cr https://t.co/aD4W1oUFWT
— anand mahindra (@anandmahindra) February 15, 2019
उन्होंने बहुत अधिक कंट्रीब्यूशन की जगह, अधिक से अधिक लोगों द्वारा कंट्रीब्यूशन पर जोर दिया है.
06:34 PM IST