CBSE Board Exam 2020: CBSE ने 10वीं और 12वीं के एक्जाम को लेकर दी ये जानकारी, तैयारी का मिलेगा समय
CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने साफ किया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में ट्वीट कर के जानकारी दी है.
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने दी ये जानकारी (फाइल फोटो)
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने दी ये जानकारी (फाइल फोटो)
CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (Class 10 and Class 12 examinations) को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. कई बार ये अफवाह सामने आई की ये परीक्षाएं कैंसिल कर दी जाएंगी. इन अफवाहों के चलते स्टूडेंट (Student)और उनके पैरेंट्स (Parents) काफी परेशान थे और लगातार बोर्ड से अलग अलग माध्यमों से सवाल कर रहे थे. लेकिन बोर्ड ने अब इन अफवाहों पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए साफ किया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में ट्वीट कर के जानकारी दी है.
लॉकडाउन के बाद होंगे एक्जाम
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीबीएसई के 10वीं व 12वीं बोर्ड के बाकी बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी. बाकी वैकल्पिक विषयों के मार्क्स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दे दिए जाएंगे. लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के बाद जैसे ही सामान्य होते हैं सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं आयोजित किए जाने के कम से कम 10 दिन पहले सभी को परीक्षा की डेट के बारे में सूचना दे दी जाएगी.
एक अप्रैल को जारी किया गया था सर्कुलर
सीबीएसई बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा, ‘हाल ही में 10 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं. यह दोहराया जा रहा है कि 10 वीं और 12 वीं कक्षा के 29 विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाएं कराएगा, जैसा कि 1 अप्रैल को जारी सर्कुलर (Circular) में पहले ही बताया जा चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस लाइव यहां देखें
जल्द शुरू होगा मुल्यांकन
दरअसल सीबीएसई ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मार्च में परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं. इसके बाद से बची हुईं परीक्षाओं को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. उसके बाद से परीक्षाओं को कैंसिल करने के संबंध में अफवाहें सामने आती रहती हैं. इसलिए अब बोर्ड ने खुद स्पष्ट कर दिया है. वहीं इसके पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा,हम कोशिश कर रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के जो पेपर हो चुके हैं, उनकी आंसर शीट का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
05:25 PM IST