बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की उल्लू एप पर कारवाई की मांग, 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उल्लू एप पर कार्रवाई की मांग की है. आईटी मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में कहा- स्कूली बच्चों पर उल्लू एप का बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की उल्लू एप पर कारवाई की मांग, 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की उल्लू एप पर कारवाई की मांग, 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उल्लू एप पर कार्रवाई की मांग की है. आईटी मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में कहा- स्कूली बच्चों पर उल्लू एप का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. स्कूली बच्चों को टारगेट करते हुए उल्लू एप पर अश्लील कंटेंट वाले शो होने की शिकायतें मिलीं है.
उल्लू एप ने किया कंटेंट पॉक्सो कानून का उल्लंघन
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपनी चिट्ठी में कहा गूगल प्ले स्टोर और iOS की कोई KYC पॉलिसी या एज वेरिफिकेशन का नियम नहीं पालन कर रहे हैं. उल्लू एप के कंटेंट ने पॉक्सो कानून का उल्लंघन किया है. जिसका आयोग ने संज्ञान लिया है. उल्लू डिजिटल ने BSE SME प्लेटफार्म पर आईपीओ की अर्जी भी दी है.
आयोग को बॉलीवुड के दिग्गजों से मिली ऐप की शिकायत
आयोग को बॉलीवुड के दिग्गजों से एक शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि "उल्लू ऐप", जो प्ले स्टोर और आईओएस मोबाइल प्लेटफॉर्म दोनों पर उपलब्ध है, इसमें बच्चों सहित अपने ग्राहकों के लिए गुप्त रूप से बेहद अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री शामिल है. यह ऐप Google और Apple पर आसानी से उपलब्ध है और इसे अपने निजी समूह को उपलब्ध कराई जाने वाली किसी भी सामग्री को डाउनलोड करने या देखने के लिए कोई KYC आवश्यकता नहीं है. शिकायतकर्ता ने एक शो का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया है जिसमें स्कूली बच्चों के बीच यौन संबंध को गया है.
गूगल प्ले स्टोर और ios के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग
यह देखा गया है कि इन एप्लिकेशन में केवाईसी या किसी अन्य आयु सत्यापन प्रणाली का अभाव है, जिससे नाबालिगों के लिए कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इस तरह के कंटेंट को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 की धारा 11 का सीधा उल्लंघन माना जाता है. आयोग ने धारा के तहत शिकायत पर संज्ञान लिया है. सीपीसीआर अधिनियम, 2005 की धारा 13(1)(i) स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वर्तमान मामले की जांच करने और कानून के अनुसार उल्लू ऐप, गूगल प्ले स्टोर और आईओएस के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
10 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश
इसके अतिरिक्त, ऐसे ऐप्स को नियंत्रित करने वाले नियमों और नीति प्रमाणन के संबंध में जानकारी प्रदान करने का भी अनुरोध किया गया है. इसके अलावा, यह भी अनुरोध किया गया है कि बच्चों को ऐसे ऐप्स तक पहुंचने से बचाने के लिए कानून के अनुसार Google Play Store और iOS पर उपलब्ध इस प्रकार के वीडियो स्ट्रीम करने वाले सभी एप्लिकेशन के लिए अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) प्रक्रियाओं को अनिवार्य करने के लिए कड़े उपाय लागू किए जाएं. लिखे गए लेटर में यह भी कहा गया कि इस पत्र के जारी होने के 10 दिनों के भीतर आयोग को अपेक्षित जानकारी के साथ मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट शेयर करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2022-23 में 93.1 करोड़ रुपये का रेवेन्यू
अभी हाल ही में भारत के ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म Ullu के वित्तीय नतीजे (Financial Result) सामने आए थे. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 93.1 करोड़ रुपये का रेवेन्यू (Revenue) हासिल किया है. बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 46.8 करोड़ रुपये था. इस तरह कंपनी का रेवेन्यू एक साल में दोगुना होगा गया है. रेवेन्यू बढ़ने पर सबसे पहली चीज जो मन में आती है, वह ये होती है कि कंपनी को मुनाफा (Profit) भी हो रहा है या फिर सिर्फ नुकसान ही बढ़ता जा रहा है?
मुनाफा 4 गुना बढ़ा
फंडिंग विंटर के बीच जहां एक ओर अधिकतर कंपनियां मुश्किल से बिजनेस को बढ़ा पा रही हैं. वहीं दूसरी ओर Ullu का मुनाफा बढ़कर 4 गुना हो गया है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 3.90 करोड़ रुपये था, जो 2023 में करीब 3.87 गुना बढ़कर 15.10 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के नतीजे दिखा रहे हैं कि यह स्टार्टअप कितने बेहतर तरीके से अपना बिजनेस चला रहा है.
क्या है Ullu?
Ullu एक मेंबरशिप वाला प्लेटफॉर्म है, जो वेब सीरीज, फिल्में और दूसरे तरह के कॉन्टेंट स्ट्रीम करता है. कंपनी की कमाई का एकमात्र सोर्स इसका सब्सक्रिप्शन है, जिसे बेचकर यह स्टार्टअप पैसे कमाता है. स्टार्टअप डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म द क्रेडिबल के अनुसार कंपनी के फाउंडर और सीईओ विभु अग्रवाल के पास कंपनी की करीब 65 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल के पास बाकी की 35 फीसदी की हिस्सेदारी है.
06:47 PM IST