Election 2023: घर बैठे देखें Voter List में नाम है या नहीं, इन तरीकों से चल जाएगा पता
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने जा रहें हैं तो यहां तीन तरीके बता रहें हैं जिससे आप घर बैठे वोटर लिस्ट आपना नाम चेक कर सकते हैं.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राज्य में 200 सीटों में से 199 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इन सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. आप भी अगर वोट डालने के लिए जाना चाहते हैं लेकिन इस बात से कन्फ्यूज हैं कि लिस्ट में इस बार आपका नाम है या नहीं, तो परेशान न हों. यहां जानिए वो तरीके जिनसे आप घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट पर करलें चेक
पहला तरीका ये है कि आफ अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने के लिए https://Electoralsearch.in पर जाएं और लॉगइन करें, इसके बाद आप यहां आपको अपनी डीटेल्स फिल करनी होगी जिसमें आपको नाम, पिता या पति का नाम, लिंग और उम्र जैसी जानकारी भरनी होगी. अब कॉलम के ठीक नीचे जाकर राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें और सबसे लास्ट में दिए गए कोड को भरिए और फिर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए. इससे अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो सामने आ जाएगा.
वोटर आईडी नंबर से चेक करें
अगर आपके पास वोटर आईडी नंबर है तो इससे भी आप अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च कर सकते हैं, इसके लिए https://Electoralsearch.in पर जाकर लॉगइन करें और वेबसाइट के ऊपर दिए गए दो ऑप्शन देखें, जिसमें पहला विवरण द्वारा खोजें और दूसरा पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजें. अब दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद तीन कॉलम नजर आएंगे जिसमें पहले ऑप्शन पर मतदाता पहचान पत्र संख्या फिल करें, दूसरे में अपने राज्य का नाम डालिए और तीसरे में कोड को टाइप करिए और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. इससे अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो सामने आ जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐप का यूज करलें
अगर आप वेबसाइट के जरिए अपना नाम नहीं खोज पा रहे हैं तो आप चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप का यूज कर सकते हैं, इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से Voter helpline app को डाउनलोड करलें. इसके बाद सामने आए तीन ऑप्शन में पहले वाले में वोटर आईडी कार्ड में दिए गए बार कोड को स्कैन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं, दूसरे में नाम, पिता या पति का नाम, आयु, लिंग, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम देख सकते हैं और तीसरे में आप वोटर आईडी क्रमांक से पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
09:26 AM IST