Chandryaan-3 की लैंडिंग के बाद Zee Business से क्या बोले ISRO चेयरमैन? 'Real Super Hero' से अनिल सिंघवी की Exclusive बातचीत
Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग हो गई है. मौके पर गुरुवार को Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ से खास बातचीत की.
भारत के महत्वाकांक्षी चंद्रयान मिशन के तीसरे पड़ाव चंद्रयान-3 की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग हो गई है और इसके साथ ही पूरे देश में गर्व की लहर दौड़ गई है. इस मौके पर गुरुवार को Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ से खास बातचीत की. इसरो चेयरमैन ने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता हमारे भारतीय टेक्नोलॉजी का कमाल है. उन्होंने कहा कि इस मिशन में चंद्रयान-2 की गलतियों में सुधार करने से सफलता मिली है.
#ZbizExclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2023
🔸#Chandrayaan3 हमारे भारतीय टेक्नोलॉजी का कमाल…
चंद्रयान-2 की गलतियों में सुधार से #Chandrayaan 3 में सफलता मिली : एस सोमनाथ, चेयरमैन, ISRO
'Real Super Hero' एस सोमनाथ, चेयरमैन, @ISRO की @AnilSinghvi_ के साथ EXCLUSIVE बातचीत…#IndiaOnMoon #Chandrayaan3Landing pic.twitter.com/Zd0aUZupdp
लैंडिंग के बाद कैसा महसूस कर रहे थे इसरो के चेयरमैन?
अनिल सिंघवी ने इसरो और चेयरमैन को बधाई दी और पूछा कि जब चंद्रयान की लैंडिंग हुई तो वो उस क्षण में वो कैसा महसूस कर रहे थे? इसपर चेयरमैन ने कहा कि हमने जैसा प्लान किया था, जो चाहा था, वैसा हुआ तो हम सब बहुत एक्साइटेड थे, बहुत खुशी हुई. हम आगे जो एक्सपेरिमेंट होने हैं, वो हो सकें. यही हमारा प्रयत्न है. हमें अगले 12 दिनों में ये एक्सपेरिमेंट पूरा करना है. तो हम अब इसकी तैयारी कर रहे हैं. अब ISRO का आगे का क्या प्लान है, इसपर एस सोमनाथ ने कहा कि आगे आदित्य और गगनयान जैसे मिशन पर काम हो रहा है, लेकिन इसके बारे में बाद में विस्तार से जानकारी देंगे.
चंद्रयान-3 के बजट पर क्या बोले चेयरमैन?
चंद्रयान-3 मिशन का बजट हाल ही में आई कुछ फिल्मों से भी कम था, ऐसा कैसे? पूछने पर एस सोमनाथ ने कहा कि "ये तो हमारी भारतीय टेक्नोलॉजी का कमाल है. हम जो करते हैं, उसपर हम कॉस्ट के बारे में सही सोच-विचार करते हैं. हम सरकारी काम कर रहे हैं. ये हम सबका पैसा है तो हमें बरबाद नहीं करना चाहिए. इसलिए, इसपर खास फोकस रखते हैं. कोशिश करते हैं कि हमारे पास जो रिसोर्स हैं, उसमें ही काम करें."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:47 AM IST