सरकार दे रही है घर बैठे 50,000 रुपए कमाने का मौका! इस इवेंट के लिए देनी होगी टैगलाइन और हो जाएगा काम
Chance to Win Rs. 50,000: Mygov India की वेबसाइट के मुताबिक, सरकार ने मेगा फूड इवेंट के लिए टैगलाइन कंपिटीशन जारी किया है. बता दें कि साल 2023 इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया जा चुका है.
Chance to Win Rs. 50,000: अगर आप घर बैठे 50 हजार रुपए कमाना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है. Mygov India की वेबसाइट के मुताबिक, एक मेगा फूड इवेंट में हिस्सा लेने पर आपको 50 हजार रुपए मिल सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक काम करना होगा. आपको इस मेगा फूड इवेंट के लिए एक क्रिएटिव टैगलाइन देनी होगी. Mygov India की वेबसाइट के मुताबिक, सरकार ने मेगा फूड इवेंट के लिए टैगलाइन कंपिटीशन जारी किया है. बता दें कि साल 2023 इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया जा चुका है. जिसको देखते हुए फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मंत्रालय ने मेगा फूड इवेंट 2023 को आयोजित करने का ऐलान किया था. इस इवेंट को और सफल बनाने के लिए सरकार ने टैगलाइन कंपिटीशन लॉन्च किया है.
कैसे ले सकते हैं हिस्सा
इस कंपिटीशन में हिस्सा लेने के लिए आपको Mygov.India पर जाकर अपनी टैगलाइन सब्मिट करनी होगी. ये काम आपको 20 दिसंबर 2022 से पहले करना है. बता दें कि कोई भी ऑफलाइन और मैनुअल प्रपोजल स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mygov पर बनानी होगी अपना प्रोफाइल
क्रिएटिव टैगलाइन सब्मिट करने के लिए पहले आपको Mygov India पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी. इसमें नाम, फोटो, पोस्टल एड्रेस, ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डीटेल दर्ज करनी होंगी. जिन लोगों की अधूरी प्रोफाइल होगी, उनकी एंट्री को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा एक प्रोफाइल से मल्टीपल एंट्री को भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Show your creativity!💡
— MyGovIndia (@mygovindia) December 8, 2022
Suggest a catchy tagline for the Mega Food Event 2023 and stand a chance to win ₹50,000!
Visit: https://t.co/ookQCtiQht@MOFPI_GOI pic.twitter.com/tCqMDZR7cw
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस
स्क्रूटनी और अवॉर्ड प्राप्त करने वाले लोगों के नाम को फाइनल करने के लिए फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मंत्रालय ने एक सेलेक्शन कमिटी तैयार की हुई है. सेलेक्शन कमिटी का फैसला आखिरी होगा और किसी की एंट्री को बिना कारण बताए रिजेक्ट करने का अधिकार होगा.
बता दें कि जीतने वाले को ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी दी जाएगी. इस टास्क के तहत अबतक सरकार को 876 एंट्रीज मिल चुकी हैं और ये 876 एंट्री को रिव्यू किया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी एंट्री को अप्रूवल नहीं मिला है.
03:28 PM IST