कोरोना के बढ़ते मामले ने फिर बढ़ाई चिंता, केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कड़ी निगरानी रखने को कहा
Corona Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को एक चिट्ठी लिखकर राज्यों को कोरोना के खिलाफ सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
स्ट्रैटिजी के तहत राज्यों को करनी होगी प्लानिंग
स्ट्रैटिजी के तहत राज्यों को करनी होगी प्लानिंग
Corona Cases in India: देश में कोरोना के बढ़ते (Corona Cases in India) मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है. देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को एक चिट्ठी लिखकर राज्यों को कोरोना के खिलाफ सावधानी बरतने की हिदायत दी है. कोरोना के मामलों में दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.
चिट्ठी में जिन राज्यो से मौजूदा समय में सबसे अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं वहां अधिक ध्यान देने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से इन राज्यों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि देश में एक दिन पहले ही कोरोना के 17,073 मामले सामने आए थे. इसके अलावा 21 मरीजों की महामारी के कारण मौत भी हुई थी. कोरोना के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्ट्रैटिजी के तहत राज्यों को करनी होगी प्लानिंग
अपनी चिट्ठी में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार के चलते लोगों का इकट्ठा होना बढ़ेगा. इसके लिए स्ट्रैटिजी बनानी होगी. राज्य सरकारों को एक प्लान के तहत त्योहार के मौकों को लोगों के लिए सुरक्षित बनाने होंगे. इसके साथ ही राज्यों को गहन निगरानी, ज्यादा टेस्टिंग, ट्रैकिंग करने की सलाह दी गई है.
राज्य को रखनी होगी सख्त निगरानी
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि यह आवश्यक है कि राज्य को सख्त निगरानी बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि Test, Track, Treat, Vaccination और Covid Appropriate Behaviour कौर विशेष फोकस रखेगा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इस सामूहिक प्रयास में इसके लिए आवश्यक समर्थन जारी रखेगा.
धार्मिक यात्राओं पर विशेष ध्यान
धार्मिक यात्राओं और अन्य आयोजन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. Surveillance को और मजबूत करने और केंद्र की टीम से सामंजस्य स्थापित करने को कहा गया है. कोविड प्रोटोकॉल को एक बार फिर कड़ाई से लागू करने की जरूरत है. ताकी लोग कोरोना की गंभीरता को समझ सकें.
05:18 PM IST