CBSE Exam 2023: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में स्कूलों को जारी किया नोटिस, जानें क्या हुआ बदलाव
CBSE Exam 2023: स्कूलों को भेजे गए निर्देशों में बोर्ड ने कहा कि स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा और थ्योरी परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई हो सकती है.
CBSE Exam 2023: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में स्कूलों को जारी किया नोटिस, जानें क्या हुआ बदलाव
CBSE Exam 2023: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में स्कूलों को जारी किया नोटिस, जानें क्या हुआ बदलाव
CBSE Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को आगामी 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में अहम नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि शैक्षणिक सत्र 2022- 2023 में दसवीं, बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं की वीडियोग्राफी करना आवश्यक है. ऐसा नहीं करने पर स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि सभी क्लास में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है.
सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य
स्कूलों को भेजे गए निर्देशों में बोर्ड ने कहा कि स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा और थ्योरी परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य है. वहीं अगर कोई भी संस्थान ऐसा नहीं करता है तो फिर उस पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 50 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिन्होंने वीडियोग्राफी में बरती थी. साल 2022 में 36 स्कूलों को चिन्हित किया था, जिन्होंने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग में लापरवाही की थी. इसके बाद इन स्कूलों से पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए कब जारी होगी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
बोर्ड का कहना है कि जल्द ही दसवीं और बारहवीं क्लास की डेटशीट जारी की जाएगी. इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनवरी से 10वीं और 12वीं क्लास के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू कर दी जाएगी.
15 फरवरी से शुरू होनी है परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किसी भी वक्त सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2023 जारी कर सकता है. जिन छात्रों ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2023 और सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2023 जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाना होगा. वहीं, यह परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होनी है. इसके अलावा, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी.
1 जनवरी से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड ने जारी दिशा निर्देश में कहा है कि छात्रों को प्रैक्टिकल के शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों में उपस्थित होना होगा. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक प्रैक्टिकल में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल देने का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.
पिछली बार दो सत्रों में हुई थी परीक्षा
कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित करवाई गई थी. यानी पूरे वर्ष में बोर्ड परीक्षाएं दो बार आयोजित की गई थी. इस बार बोर्ड परीक्षाएं कोरोना काल से पहले की ही तरह सामान्य तौर पर आयोजित की जाएगी.
12:34 PM IST