CBSE 10th 12th Exam Datesheet 2020: शाम 5 बजे जारी होगा सीबीएसई की बची बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट
CBSE 10th 12th Exams 2020 dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं की डेटशीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर के ये ऐलान किया है.
आज शाम को जारी होगी CBSE बोर्ड परीक्षाओं की तारीख
आज शाम को जारी होगी CBSE बोर्ड परीक्षाओं की तारीख
CBSE 10th 12th Exams 2020 dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं की डेटशीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर के ये ऐलान किया है. CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख को लेकर छात्र और उनके पेरेंट्स काफी समय से पनेशान थे. आज शाम को स्टूडेंट्स को पता चल जाएगा कि उनका कौन सा पेपर कब है. HRD Minister निशंक की ओर से यह पहले ही ये जानकारी दी गई थी कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी.
29 विषयों की होनी है परीक्षाएं
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं के कुल 83 सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं. जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद शेष बचे सभी 29 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी.
Attention Students!
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2020
Releasing the date sheet for #CBSE Board Examinations for Class 10th and 12th today at 5.00 pm.
Stay tuned for more details...#IndiaFightsCOVID19@PMOIndia @HMOIndia @HRDMinistry @mygovindia @SanjayDhotreMP @cbseindia29 @PIB_India @MIB_India @DDNewslive
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बोर्ड के ये एक्जाम हैं बाकी
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी सीबीएसई 10वीं परीक्षा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी. ऐसे में सिर्फ उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे. उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी. कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी. बाकी 54 विषयों की परीक्षा में ग्रेडिंग से मूल्यांकन होगा.
12:58 PM IST