CBI ने विदेशी चंदा मामले में 40 जगहों पर की छापेमारी, रडार पर गृह मंत्रालय के अधिकारी
Foreign funding violation latest News: केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह कदम उठाया है.
दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद सहित इन जगहों पर हुई छापेमारी. (पीटीआई फोटो)
दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद सहित इन जगहों पर हुई छापेमारी. (पीटीआई फोटो)
Foreign funding violation latest News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कई एनजीओ और गृह मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए एक अभियान चलाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह कदम उठाया है. इस दौरान विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट विभाग (एफसीआरए) के अधिकारियों समेत अनेक एनजीओ और दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्तमान में गृह मंत्रालय के अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों और बिचौलियों के खिलाफ लगभग 40 स्थानों पर विदेशी चंदा के नियमों का उल्लंघन करने के लिए तलाशी अभियान चलाया. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान उन्हें कई नई चीजों का पता चला.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद सहित इन जगहों पर हुई छापेमारी
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर, मैसूर और राजस्थान के कुछ स्थानों सहित लगभग 40 स्थानों पर विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के कथित उल्लंघनों पर छापेमारी की गई. अभियान के दौरान यह पता चला है कि एमएचए के कई सरकारी अधिकारियों, एनजीओ के प्रतिनिधियों और बिचौलियों ने एफसीआरए, 2010 के उल्लंघन में विदेशी चंदे की सुविधा के लिए पैसे का आदान-प्रदान किया.
Nationwide CBI raids over FCRA violation
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/NRR0P4cDt5#CBI #FCRA #NGOs pic.twitter.com/tlUggZsbpy
छह लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने अब तक इस मामले में गृह मंत्रालय के अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित करीब छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में अब तक 2 करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का खुलासा किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर एफसीआरए डिवीजन के छह अधिकारियों समेत लगभग एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
10:08 PM IST