'पैसे लेकर सवाल' पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
ED ने 'धन के बदले सवाल' (Cash-for-Query) घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Cash-for-Query Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 'धन के बदले सवाल' (Cash-for-Query) घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि ED ने CBI की एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह मामला दो-तीन दिन पहले दर्ज किया था.
फेमा कर रही है मामले की जांच
संघीय एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ जांच कर रही है और इस मामले में मोइत्रा और दुबई में रह रहे व्यवसायी हीरानंदानी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देकर एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं.
सीबीआई ने ली तलाशी
CBI ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पिछले महीने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मोइत्रा के परिसरों पर तलाशी ली थी. पार्टी ने एक बार फिर मोइत्रा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.
महुआ मोइत्रा और हीरानंदानी के खिलाफ मामला दर्ज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
CBI अधिकारियों ने कहा था कि लोकपाल के निर्देश पर CBI ने मोइत्रा और हीरानंदानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसने एजेंसी को छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा ने पिछले साल दिसंबर में 'अनैतिक आचरण' के लिए मोइत्रा को निष्कासित कर दिया था. पूर्व सांसद ने अपने निष्कासन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है.
09:12 PM IST