चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की बढ़ी डेली लिमिट, CM पुष्कर सिंह धामी ने जारी किए नए निर्देश
Char Dham Yatra latest News: प्रतिदिन के हिसाब से यात्रियों की संख्या में 1000 लोगों की संख्या बढ़ा दी गई है.
बढ़ रही भीड़ के कारण लिया गया फैसला
बढ़ रही भीड़ के कारण लिया गया फैसला
Char Dham Yatra latest News: चारों धामों में यात्रियों की संख्या एक बार फिर बदल दी गई है. प्रतिदिन के हिसाब से यात्रियों की संख्या में 1000 लोगों की संख्या बढ़ा दी गई है. नई डेली लिमिट के अनुसार अब यमुनोत्री में 5000, गंगोत्री में 8000, केदारनाथ में 13000 और बद्रीनाथ में 16000 यात्री हर रोज दर्शन के लिए चार धाम यात्रा पर जा सकेंगे.
अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले, सरकार ने तीर्थयात्रियों की संख्या बद्रीनाथ के लिए 15,000, केदारनाथ के लिए 12,000, गंगोत्री के लिए 7,000 और यमुनोत्री के लिए 4,000 तक सीमित कर दी थी. जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
बढ़ रही भीड़ के कारण लिया गया फैसला
बढ़ रही भीड़ और अव्यवस्थाओं के मद्देनज़र सरकार ने लोगों की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य विभाग से लेकर परिवहन विभाग तक सरकार के सभी विभाग चार धाम यात्रा में बेहतर व्यवस्थाओं का भी इंतजाम रहेगा. दरअसल, चार धाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे थे जिसके बाद सरकार ने अब इस तरफ अपना ध्यान केंद्रित किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही थी यह बात
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि हमारा राज्य शांत रहना चाहिए तथा धर्म और संस्कृति बची रहनी चाहिए. हम कोशिश करेंगे कि बाहर से आने वाले लोगों का ठीक प्रकार से सत्यापन हो और ऐसे लोग यहां न आ पाएं जिनके कारण राज्य में वातावरण खराब हो. उत्तराखंड को एक शांतिप्रिय राज्य के साथ ही धर्म और संस्कृति का केंद्र बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां उपद्रवियों,अतिक्रमणकारियों और धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है.
08:50 PM IST