C CAT admit card 2019: Cdac.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, जानें पूरी डिटेल
C CAT Admit Card 2019 : C-CAT 2019 परीक्षा के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (CDAC) आज एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. यह जानकारी CDAC की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर दी गई है.
Downloading of C-CAT Admit Cards. (Dna)
Downloading of C-CAT Admit Cards. (Dna)
C CAT Admit Card 2019 : C-CAT 2019 परीक्षा के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (CDAC) आज एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. यह जानकारी CDAC की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर दी गई है. उसमें दर्ज 'Downloading of C-CAT Admit Cards' डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक एप्लीकेंट 4 दिसंबर से 14 दिसंबर 2019 के बीच अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. CDAC वेबसाइट पर बताया गया है कि वे ही एप्लीकेंट परीक्षा में बैठ पाएंगे जिनके पास वैध एडमिट कार्ड होगा. CDAC परीक्षा CCAT को 8 और 15 दिसंबर को कराएगा.
क्या है शेड्यूल
पहली परीक्षा 8 दिसंबर 2019 जबकि दूसरी परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को होगी, जिसमें एडमिट कार्ड के साथ वैध ID प्रूफ भी दिखाना होगा. CCAT परीक्षा की रैंक का ऐलान 27 दिसंबर 2019 को होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीट आवंटन
पहले राउंड की सीट के अलॉटमेंट का ऐलान 8 जनवरी 2020 को होगा. वहीं दूसरे राउंड के सीट के अलॉटमेंट का ऐलान 21 जनवरी 2020 को होगा. तीसरे राउंड के सीट आवंटन का ऐलान 7 फरवरी 2020 को होगा. कोर्स की शुरुआत 18 फरवरी 2020 से होने की उम्मीद है.
इन सेंटरों में चलेगा कोर्स
C DAC PG डिपलोमा कोर्स चलाता है. इसके सेंटर बेंगलुरु (Bengaluru), भुवनेश्वर (Bhubaneshwar), चेन्नै (Chennai), गुवाहाटी (Guwahati), हैदराबाद (Hyderabad), इंदौर (Indore), जयपुर (Jaipur), कराड (Karad), कोच्चि (Kochi), कोलकाता (Kolkata), मोहाली (Mohali), मुंबई (Mumbai), नागपुर (Nagpur), नासिक (Nashik), नई दिल्ली (New Delhi), पुणे (Pune) और तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में स्थित है.
09:00 PM IST