Budget 2023: पीएम मोदी 13 जनवरी को करेंगे बजट से पहले अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग, आर्थिक वृद्धि पर भी होगी चर्चा
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2023 को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी.
Budget 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आम बजट (Budget 2023) से पहले शुक्रवार यानी 13 जनवरी को नीति आयोग (NITI Aayog) में अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स (विशेषज्ञों) के साथ मीटिंग करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी इस दौरान अर्थव्यवस्था (Economy) की स्थिति और आर्थिक वृद्धि दर (GDP Rate) को गति देने के उपायों पर चर्चा करेंगे. भाषा की खबर के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर घटकर सात प्रतिशत पर आने का अनुमान है. उन्होंने आगे कहा कि इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
1 फरवरी, 2023 को आएगा बजट
खबर के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2023 को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. मांग में नरमी के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर घटकर सात प्रतिशत रह सकती है. ऐसा होने पर भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था का दर्जा गंवा सकता है. सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Statistics) के पहले आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी (GDP) वृद्धि दर सात प्रतिशत रहेगी, जो बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 प्रतिशत थी.
भारत की जीडीपी का अनुमान
यह अनुमान सरकार के पहले के आठ से 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान (India's GDP estimation) से काफी कम है. हालांकि, यह भारतीय रिजर्व बैंक (Prime Minister Narendra Modi) के 6.8 प्रतिशत के अनुमान से ज्यादा है. अगर यह अनुमान सही रहा, तो भारत की आर्थिक वृद्धि दर सऊदी अरब से कम रहेगी. सऊदी अरब की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है. वास्तव में, भारत की जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही थी. जबकि इस अवधि में सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था 8.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी.
बजट की तैयारियां हैं जोरों पर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजट 2023 (Budget 2023) की तैयारियां जोरों पर हैं. 31 जनवरी से देश का बजट सत्र शुरू हो जाएगा और पहले ही दिन इकोनॉमिक सर्वे को पेश करने की उम्मीद है. बजट बुलेट के इस एपिसोड में जानिए कि अबतक बजट को लेकर क्या ताजा अपडेट्स हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:54 PM IST