BSNL कर्मचारी भी मनाएंगे अब परिवार संग होली, फरवरी का पूरा वेतन मिला
BSNL: बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने कर्मचारियों का फरवरी माह के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया है.
फाइल फोटो - रॉयटर्स
फाइल फोटो - रॉयटर्स
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएएल) के कर्मचारी भी अब अपने परिवार संग होली मना सकेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने कर्मचारियों का फरवरी माह का पूरे वेतन का भुगतान कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी और राजस्व बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है.
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने कर्मचारियों का फरवरी माह के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया है. बीएसएनएल के कर्मचारियों ने अपने समक्ष दिक्कतों के बावजूद सुनिश्चित किया कि सेवाएं बाधित न हों. अब हम आक्रामक तरीके से अपनी बाजार हिस्सेदारी और राजस्व बढ़ाने के लिए आकर्षक योजनाएं ला रहे हैं.’’
बीएसएनएल प्रमुख ने गुरुवार को कहा था कि दूरसंचार कंपनी कर्मचारियों के फरवरी माह के वेतन के भुगतान के लिए अपने 850 करोड़ रुपये के आंतरिक संसाधनों का इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा था कि दूरसंचार विभाग के सहयोग से आगामी महीनों में वेतन देने में कोई देरी नहीं होगी. बीएसएनएल ने शुक्रवार को अपनी ‘विंग्स’ मोबाइल ऐप पर मुफ्त वॉयस कॉल और नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 30 दिन के लिए नि:शुल्क ब्रॉडबैंड सेवाओं की घोषणा की है.
TRENDING NOW
इस बीच, दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने वित्त निदेशक को बदल दिया है. कंपनी के वित्त निदेशक की जिम्मेदारी अब सुजाता रे से लेकर कंपनी के मौजूदा निदेशक (मोबाइल और फिक्स) विवेक बंजाल को सौंपी गई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहले से दो प्रमुख पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे बंजाल को वित्त निदेशक का भी प्रभार दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखे:
08:22 PM IST