BPSC 68th Prelims Exam 2023: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी, यहां करें चेक
BPSC 68th prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 28 जनवरी को BPSC 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 जारी किया है. इसके साथ ही इसको लेकर जरुरी गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं.
BPSC 68th Prelims Exam 2023: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी, यहां करें चेक
BPSC 68th Prelims Exam 2023: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी, यहां करें चेक
BPSC 68th prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 28 जनवरी को BPSC 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 जारी किया है. इसके साथ ही इसको लेकर जरुरी गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं. जो उम्मीदवार, फरवरी 2023 में आयोजित होने वाले BPSC 68th CCE Prelims Exam 2023 में उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारक BPSC 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC 68th prelims Exam Date
68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा बिहार राज्यों के 38 जिलों में 805 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का एंट्रेंस सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले 11 बजे तक दिया जाएगा. परीक्षा 12 बजे से दोपहर 2 बजे कर चलेगी.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना
एग्जाम में किसी भी तरह के कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है.
संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार(OBJECTIVE TYPE) की होगी.
परीक्षा दो घंटे तक चलेगी.
प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा.
77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित
बीपीएससी की ओर से इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 281 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिनमें से 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
बीपीएससी 68वीं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के नियम
- पहला : प्रत्येक प्रश्न जिसके लिए अभ्यर्थी द्वारा गलत उत्तर अंकित किया गया है. एक चौथाई (0.25) अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटा जाएगा.
- दूसरा: यदि अभ्यर्थी द्वारा एक प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर दिये जाते हैं तो उसे भी गलत उत्तर मानते हुए एक चौथाई (0.25) अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटा जाएगा.
- तीसरा: अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न के लिए कोई उत्तर अंकित नहीं करते हुए खाली छोड़ने की स्थिति में अंक घटाने का दण्ड देय नहीं होगा.
- Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीपीएससी ने परीक्षा को लेकर जारी किए दिशानिर्देश
- परीक्षा स्थल के अंदर अभ्यर्थियों की एंट्री सुबह 9: 30 बजे से शुरू होगी.
- 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- OMR शीट पर कुछ भी बनाना (ड्राइंग, लाइन आदि) प्रतिबंधित है.
- एडमिट कार्ड और ओएमआर उत्तर पत्रक पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें और उसका पालन करें.
- परीक्षा हॉल के अंदर मार्कर, सफेद द्रव, ब्लेड, इरेज़र आदि प्रतिबंधित हैं.
- परीक्षा स्थल के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक/संचार उपकरण प्रतिबंधित है.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर BPSC 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
- भविष्य के लिए प्रवेश पत्र की एक कॉपी रख लें.
12:32 PM IST