Startups को मुफ्त में प्रमोट करेंगे बॉलीवुड के 'Commando', निकाला ये आइडिया
बॉलीवुड में एक्टर एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों रुपए कमाते हैं. सोशल मीडिया पर हरेक पोस्ट की फ़ीस भी लाखों-करोड़ों में होती है. हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हरेक इंडस्ट्री में कामकाज ठप पड़ा है.
नाम है-गुडविल फॉर गुड. (reuters)
नाम है-गुडविल फॉर गुड. (reuters)
बॉलीवुड में एक्टर एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों रुपए कमाते हैं. सोशल मीडिया पर हरेक पोस्ट की फ़ीस भी लाखों-करोड़ों में होती है. हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हरेक इंडस्ट्री में कामकाज ठप पड़ा है. इस बीच अभिनेता विद्युत जामवाल (vidyut jamwal) ने कुछ और ही idea निकाला है. वे अपने सोशल मीडिया पेज पर free में नए startup और MSME का प्रमोशन करेंगे.
विद्युत जामवाल नई शुरुआत कर रहे हैं, जिसका नाम है-गुडविल फॉर गुड. इस पहल का अहम उद्देश्य है कि देश के हर उस व्यक्ति के अदभुत विचारों और उनकी क्षमता को प्रोत्साहित करना है, जो बदलाव ला सकते हैं.
goodwill for good न केवल उन्हें उभरने में मदद करेगा बल्कि उन्हें व्यापार/उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एक विश्वसनीय मंच भी प्रदान करेगा. विद्युत जामवाल, जिन्होंने हमेशा से अदभुत विचारों का समर्थन किया है, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन विचारों को फ्री में बढ़ावा देंगे और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Live TV
अपनी इस पहल से विद्युत न केवल देश के दूरदराज के कोनों से अद्वितीय विचारों को बढ़ावा देंगे, बल्कि उन्हें दुनियाभर के टारगेट मार्केट तक पहुंचने में मदद भी करेंगे.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
एक्शन स्टार जामवाल का मानना है कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह पिछले कई साल से लोगों द्वारा मिले प्यार और सम्मान की वज़ह से हूं. गुडविल फॉर गुड-यह मेरे दिल के बहुत करीब है और समाज द्वारा दिए गए इस प्यार और सम्मान का आभार व्यक्त करने का यह मेरा अपना तरीका है. मेरे पास ऐसे कई विचार हैं जो बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं, पर उनके पास अपने इन अद्भुत विचारों को प्रदर्शित करने के लिए कोई मंच नहीं. इस पहल से, मैं उन शानदार विचारों को और उनके अपरंपरागत प्रस्तावों को बढ़ावा दूंगा.
09:56 PM IST