Rajya Sabha Election 2022: BJP ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, इन दिग्गजों के नाम शामिल
Rajya Sabha Elections 2022 BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने राज्यसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है.
बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा.
बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा.
Rajya Sabha Elections 2022 BJP Candidate List: आगामी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. इस लिस्ट के अलावा भी बीजेपी के कुछ और उम्मीदवारों के नाम अभी सामने आने बाकी हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिनमें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को क्रमश: महाराष्ट्र और कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है. इन 16 उम्मीदवारों में से छह उत्तर प्रदेश से हैं.
बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पार्टी ने राज्य से दो महिलाओं दर्शना सिंह और संगीता यादव को मैदान में उतारा है. पार्टी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार से दो-दो और मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड व हरियाणा से एक-एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. हरियाणा से राज्यसभा सदस्य रहे भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है. पार्टी ने हरियाणा से पूर्व विधायक कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार को मिला मौका
मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, राजस्थान से घनश्याम तिवारी और उत्तराखंड से कल्पना सैनी के नामों की घोषणा की गई है. बिहार से पार्टी ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार अनिल सुखदेवराव बोंडे को महाराष्ट्र से जबकि जग्गेश को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है.
09:44 PM IST