Biparjoy Cyclone: 30 किमी प्रति घंटे से शुरू हुआ था बिपरजॉय, कैसे बना भयानक, जानिए टाइमलाइन
Biparjoy Cyclone Timeline: बिपरजॉय तूफान का लैंडफॉल शुरू हो गया है. तूफान भारत और पाकिस्तान के कई तटीय इलाकों में टकरा चुका है. जानिए बिपरजॉय चक्रवात तूफान की पूरी टाइमलाइन.
Biparjoy Cyclone Timeline: गुजरात में चक्रवात तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू हो गया है. तूफान कई तटीय इलाकों में टकरा चुका है. हवाएं 120 से 130 किमी प्रति घंटा चल रही है. चक्रवात तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के प्रभाव में द्वारका में पेड़ उखड़ गए हैं और होर्डिंग गिर गए हैं. वहीं, मुंबई में अरब सागर में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उच्च ज्वार की लहरें और तेज हवाएं तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रही हैं.
Biparjoy Cyclone Timeline: चार जून को उठा तूफान
चार जून 2023 को देर रात केरल और खाड़ी देशों में स्थित अरब सागर से तूफान उठा. शुरुआत में इसकी स्पीड 30 किमी प्रति घंटा थी. पांच जून सुबह तूफान की स्पीड बढ़कर 45 किमी प्रति घंटा हो गई है. वहीं, रात को 75 किमी प्रति घंटा हो गई. ये तूफानी ऊपरी दिशा की तरफ बढ़ने लगा. छह जून को तूफान ने रफ्तार पकड़ ली. तूफान की स्पीड अब 90 से 100 किमी प्रति घंटा हो गई. अगले दिन तूफान ज्यादा भीषण हो गया. इसकी स्पीड अब 130 किमी प्रति घंटा हो गई .
Biparjoy Cyclone Timeline: 150 किमी प्रति घंटे से तूफान का वेग
आठ जून को तूफान का वेग अधिकतम 150 किमी प्रति घंटा हो गया. हालांकि, नौ जून को रफ्तार में थोड़ी कमी आई. ये तूफान अब 120 किमी रफ्तार से चल रहा था. 10 जून 2023 और 11 जून 2023 को एक बार फिर तूफान की रफ्तार बढ़ गई. ये 195 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई. 12 जून को तूफान का वेग एक बार फिर कम हो गया. ये अब 155 किमी प्रति की रफ्तार से चल रहा था. 13 जून 2023 को तूफान 165 किमी प्रति घंटा से रफ्तार पकड़ने लगा. यहां से तूफान लैंडफॉल तलाशने लगा.
Biparjoy Cyclone Timeline: 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMD, दिल्ली के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'फिलहाल यह 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है. कच्छ, सौराष्ट्र में लैंडफॉल शुरू हो गया है. सौराष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश हो रही है, आगे और तेज बारिश की संभावना है. मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा.' मुंबई में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उच्च ज्वार की लहरें और तेज हवाएं तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रही हैं .
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बिपरजॉय तूफान के कारण नारायण सरोवर पर पिछले 45 मिनट से तेज़ हवाएं चल रही है. वहीं,मरेली में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से तेज बारिश हुई है. इसके अलावा वडोदरा में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शहर में तेज़ बारिश हो रही है.
02:00 PM IST