पराली इस राज्य में बनेगी कमाई का जरिया, दूध उत्पादन में भी कराएगी बढ़ोतरी
Straws:रिपोर्ट में कहा गया है पुआल से पौष्टिक चारा, थर्मोकोल की तरह प्लेट और कटोरी बनाने में उपयोग किए जा सकते हैं. इसके अलावे पैकेजिंग में भी इसके उपयोग किए जा सकते हैं.
खेतों में पुआल जलाने पर सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है. (रॉयटर्स)
खेतों में पुआल जलाने पर सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है. (रॉयटर्स)
एक तरफ जहां हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) जैसे राज्यों के लिए पराली (Straw) सिरदर्द है तो वहीं बिहार (Bihar) में पराली (पुआल) अब जानवरों के लिए वरदान साबित होगा. खबर है कि बिहार में अब पराली से पौष्टिक पशुचारा (animal feed) बनाया जाएगा. इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि पशुओं को पौष्टिक चारा भी मिलेगा. इससे दुधारू पशुओं को पौष्टिक तत्व मिलेगा, जिससे उनके दूध देने की क्षमता बढ़ेगी. पटना में पराली प्रबंधन पर हुए सेमिनार में मिले सुझावों के आधार पर कृषि विभाग ने इसकी जिम्मेदारी बिहार कृषि विश्वविद्यालय (Bihar Agricultural University) को दी थी. विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित रिपोर्ट कृषि विभाग को सौंप दी है.
कृषि विभाग (Agriculture Department) के सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में पराली प्रबंधन पर कई और सुझाव दिए गए हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है पुआल से पौष्टिक चारा, थर्मोकोल की तरह प्लेट और कटोरी बनाने में उपयोग किए जा सकते हैं. इसके अलावे पैकेजिंग में भी इसके उपयोग किए जा सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के मद्देनजर खेतों में पुआल जलाने पर सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है. किसानों को चेतावनी भी दी गई है कि ऐसे किसान जो पराली जलाएंगे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके बाद भी कई किसान खेतों में धान के पौधे के अवशेष जला रहे हैं. बक्सर जिला प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए एक अच्छा विकल्प दिया है. जो किसान अपने खेत से पुआल को हटाना चाहते हैं, वे इसे गोशाला में दे सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
धान के उन अवशेषों का चारा बना उससे गोवंश का पेट भरा जाएगा. बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किसानों से अपील करते हुए उन्हें एक बेहतर सुझाव दिया है. जिससे न सिर्फ वह सरकारी आदेश का अनुपालन कर सकेंगे, दूसरी तरफ वह पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ गौ माता की सेवा का पुण्य भी प्राप्त कर सकेंगे.
06:02 PM IST