दिल्ली में लगा ज्वेलरी की दुनिया का सबसे बड़ा फेयर, सोने-चांदी और हीरे के 1.5 लाख से ज्यादा डिज़ाइन प्रदर्शित
ज्वेलरी की दुनिया का सबसे बड़ा फेयर, 'दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर' अपने 12वें संस्करण के साथ शानदार शुरुआत कर चुका है. नवरात्रि, दीवाली और शादी के मौसम की तैयारियों के मद्देनजर यह फेयर ज्वेलरी प्रेमियों के लिए खास आकर्षण बन गया है.
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ज्वेलरी की दुनिया का सबसे बड़ा फेयर, 'दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर' अपने 12वें संस्करण के साथ शानदार शुरुआत कर चुका है. यह भव्य आयोजन 650 से अधिक एक्जीबिटर्स और 700 ब्रांड्स के साथ हो रहा है, जहां 1,50,000 से भी ज्यादा अनोखे ज्वेलरी डिजाइनों का प्रदर्शन किया जा रहा है. नवरात्रि, दीवाली और शादी के मौसम की तैयारियों के मद्देनजर यह फेयर ज्वेलरी प्रेमियों के लिए खास आकर्षण बन गया है.
हाथ से बने आभूषणों को दी गई प्रमुखता
सोने,चांदी और हीरे के अद्भुत डिजाइन इस फेयर में सोना, चांदी, हीरा, मोती और अन्य कीमती रत्नों से बने पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल रहे हैं. खासतौर पर इस बार हस्तनिर्मित आभूषणों को भी प्रमुखता दी गई है, जो भारतीय कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हैं. इस फेयर में 25,000 से अधिक प्रोफेशनल्स भाग ले रहे हैं, जो नवरात्रि, दशहरा, दीवाली और शादी के सीजन की तैयारियों को खास बनाने में जुटे हैं.
उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे ये दिग्गज
उद्घाटन समारोह में दिग्गजों की उपस्थिति फेयर के उद्घाटन समारोह में ज्वेलरी इंडस्ट्री के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें एनजीजेआईसी के चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला, जीजेईपीसी के रीजनल चेयरमैन अशोक सेठ, जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री की विशेषज्ञ निरूपा भट्ट, इंफॉर्मा मार्केट्स के एमडी योगेश मुद्रास और टीबीजेए के चेयरमैन नवीन कुमार शामिल थे. सभी ने इस आयोजन को ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.
प्रमुख हस्तियों ने रखे अपने विचार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रमोद डेरेवाला ने कहा कि यह फेयर हमारे उद्योग को एक नई दिशा दे रहा है. यहां सिल्वर और हस्तनिर्मित आभूषणों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है, जो भारतीय विरासत और शिल्प कौशल का प्रतीक हैं." निरूपा भट्ट ने कहा कि इस फेयर के खास आकर्षणों में से एक 'रिटेल ज्वेलर्स गिल्ड अवॉर्ड्स' और 'शक्ति सेरेमनी' है, जो महिलाओं की भागीदारी को सम्मानित करता है. ज्वेलरी इंडस्ट्री में महिलाओं के अनूठे योगदान को सराहा जाएगा, जो इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं.
इंफॉर्मा मार्केट के एमडी ने कही ये बात
इंफॉर्मा मार्केट्स के एमडी योगेश मुद्रास ने कहा कि दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर न केवल हमारे देश की समृद्ध ज्वेलरी परंपरा का प्रतीक है, बल्कि यह नवाचार और शिल्प कौशल का भी जश्न है. यह आयोजन नए व्यापारिक अवसरों के द्वार खोलेगा. फेयर की थीम इस साल के फेयर की थीम 'क्राफ्ट्समैनशिप और इनोवेशन का जश्न' है, जहां पारंपरिक कला और आधुनिक तकनीक का अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा. सोने, चांदी और हीरे के अद्भुत डिज़ाइन इस फेयर की शान बढ़ा रहे हैं, जो ज्वेलरी के दीवानों के लिए एक सुनहरा मौका है.
इस प्रकार, दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर न केवल अपने भव्य आयोजन के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह देश की ज्वेलरी इंडस्ट्री के भविष्य को भी नई दिशा दे रहा है.
09:03 PM IST