Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, 100 करोड़ के क्लब में एंट्री को तैयार
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचा रखी है. फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. कार्तिक की इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और एक अच्छी स्पीड के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. फिल्म ने रिलीज के छठे दिन तक 84 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है. भूल भुलैया की आंधी के आगे बॉलीवुड क्वीन कंगना की फिल्म धाकड़ हल्की नजर आई.
छठे दिन की इतनी कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने रिलीज के छठे दिन करीब 8.51 करोड़ रुपये का कारबोरा किया. अगर इसके पहले की बात करें तो, फिल्म निर्देशक अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) की फिल्म ने शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी. इसके बाद शनिवार को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये और मंगलवार को 9.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
#BhoolBhulaiyaa2 continues to spell magic... SUPERB TRENDING on weekdays... This one is not going to slow down soon... All set for ₹ 92 cr+ total in *Week 1*... Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr, Sun 23.51 cr, Mon 10.75 cr, Tue 9.56 cr, Wed 8.51 cr. Total: ₹ 84.78 cr. #India biz. pic.twitter.com/9mNHQ5X3sT
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2022
100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिर्फ छठे दिन की कमाई की बात करें तो यह इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म दी कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने छठे दिन 19.05 करोड़ रुपये और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने 6.21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, अगले दो से तीन दिन में यह 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कार्तिक ने जीता दिल
अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. वहीं 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) में तब्बू (Tabbu) और कियारा आडवाणी भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत सभी सहायक कलाकारों ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है.
06:17 PM IST