कस्टम डिपार्टमेंट के नाम पर आया है फोन तो हो जाएं सावधान! वरना हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए पूरा मामला
अगर आपके पास कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से कोई कॉल आया है जिसमें कस्टम अधिकारी के नाम पर आपसे पर्सनल अकाउंट में कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने की बात कही जा रही है, तो फौरन अलर्ट हो जाइए. वरना ठगी के शिकार हो सकते हैं.
अगर आपके पास कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से कोई कॉल आया है जिसमें कस्टम अधिकारी के नाम पर आपसे पर्सनल अकाउंट में कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने की बात कही जा रही है, तो फौरन अलर्ट हो जाइए. वरना आपको चूना लग सकता है. कस्टम अधिकारी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोग अपने नाम का अकाउंट देकर कस्टम ड्यूटी जमा करने की बात करते हैं. अगर व्यक्ति उनकी बातों में फंसकर पेमेंट कर दे तो ये पैसा पूरी तरह से फर्जीवाड़े में चला जाता है. PIB Fact Check की ओर से इसको लेकर अलर्ट किया गया है.
PIB Fact Check ने बताया स्कैम
PIB Fact Check ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ये पोस्ट करते हुए ये कहा है कि इस तरह के फोन कॉल एक स्कैम हैं. भारतीय सीमा शुल्क विभाग व्यक्तिगत बैंक खातों में सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए कभी भी कॉल/एसएमएस नहीं करता है. कस्टम विभाग सभी प्रकार के कम्यूनिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) का इस्तेमाल करता है जो कि एक यूनिक नंबर होता है. कोई भी व्यक्ति इस नंबर को cbic की वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर सकता है.
Have you received calls claiming to be from Customs Dept. even when you haven't ordered something❓
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 15, 2023
𝐁𝐞𝐰𝐚𝐫𝐞 ‼️
✔️It's a scam
✔️Indian Customs never call/SMS to pay customs duty in personal bank A/Cs
✔️Verify all communications of Indian Customs with DIN on CBIC's website pic.twitter.com/nErU7VXRkB
समझिए कैसे होता है फर्जीवाड़ा
कस्टम अधिकारी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले ये लोग फोन पर खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताकर कॉल करते हैं और अपने नाम का अकाउंट देते हैं और इसमें कस्टम ड्यूटी जमा करने की बात करते हैं. कई बार वे खुद को सही साबित करने के लिए आपके पेमेंट के लिए नकली बिल भेज सकते हैं. ऐसे में अगर व्यक्ति उनकी बातों में आकर पेमेंट कर दे, तो उसका सारा पैसा ठगों के पास पहुंच जाता है. कस्टम विभाग के नाम पर किए जा रहे फर्जीवाड़े को लेकर पहले कस्टम डिपार्टमेंट और वित्त मंत्रालय की ओर से भी अलर्ट किया जा चुका है . ऐसे फर्जी फोन कॉल की शिकायत करने के लिए नंबर भी जारी किया गया है.
क्या है पीआईबी फैक्ट चेक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PIB Fact Check एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज, वीडियो आदि का सच सामने लाने का काम करता है. इसके अलावा तमाम गलत गतिविधियों को लेकर अलर्ट करता है. ऐसे में आप संदिग्ध मैसेज, वीडियो आदि को PIB Fact Check के साथ शेयर करके मामले की सच्चाई जान सकते हैं.
03:52 PM IST