Bharat Bandh 2020: भारत बंद के चलते कई सेवाएं रहेंगी प्रभावित, ऐसे करें बैंकिंग ट्रांजेक्शन
Bharat bandh on 8th jan 2020: देश की दस बड़ी केन्द्रीय यूनियनों ने भारत बंद का एलान किया है. इसके चलते बुधवार को बैंकिंग सहित कोयला, तेल, डिफेंस, पब्लिक सेक्टर और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र की सेवाएं प्रभावित रहने का अनुमान है.
भारत बंद के चलते कई सेवाएं रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
भारत बंद के चलते कई सेवाएं रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
Bharat Bandh 2020 : देश की दस बड़ी केन्द्रीय यूनियनों ने भारत बंद ( Bharat Bandh January 2020 ) का एलान किया है. इसके चलते बुधवार को बैंकिंग सहित कोयला, तेल, डिफेंस, पब्लिक सेक्टर और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र की सेवाएं प्रभावित रहने का अनुमान है. ट्रेड यूनियनों का दावा है कि इस बंद में लगभग 25 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे.
सरकार ने दी चेतावनी
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि अगर वे आठ जनवरी को हड़ताल में शामिल होते हैं तो उन्हें इसका ‘नतीजा’ भुगतना पड़ सकता है. इसमें उनके खिलाफ वेतन काटने के अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है. दरअसल केंद्र सरकार की श्रम सुधार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और निजीकरण की नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कर्मचारियों को चेतावनी देते हुये हड़ताल से दूर रहने को कहा गया है.
हड़ताल में ये यूनियनें हैं शामिल
दस कर्मचारी संगठनों का दावा किया है कि आठ जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ ये अधिक लोग हिस्सा लेंगे. इस हड़ताल में ट्रेड यूनियनों सीटू, इंटक, एटक, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू,एचएमएस, एआईयूटीयूसी, एलपीएफ, यूटीयूसी सहित विभिन्न संघों और फेडरेशनों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इन संगठनों ने पिछले साल सितंबर में ही आठ जनवरी, 2020 को हड़ताल का ऐलान कर दिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI ने कहा नहीं पड़ेगा बहुत अधिक असर
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस हड़ताल से उसकी बैंकिंग सेवाओं के कम प्रभावित होने की बात कही है. बैंक ने इस संबंध में स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा है कि "हड़ताल में भाग लेने वाले यूनियनों में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता बहुत कम है, इसलिए बैंकों के कामकाज पर बहुत अधिक असर पड़ने की संभावना कम ही है.
सिंडिकेट बैंक ने कही ये बात
सिंडिकेट बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि सिंडिकेट बैंक हड़ताल के को ध्यान में रखते हुए अपने कामकाज को सामान्य रूप से चलाने के लिए कई सारे कदम उठा रहा है. हालांकि सिंडिकेट बैंक ने कहा है कि हड़ताल की वजह से बैंक की अलग - अलग शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है.
ऑनलाइन करें फंड ट्रांस्फर
अगर आपको 10 हजार रुपये तक के ट्रांजेक्शन करने हैं तो आप किसी भी मोबाइल वॉलेट से आसानी से पैसे ट्रांस्फर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. अपना फोन उठाइये और जिसे पैसे भेजना है उसे पैसे ट्रांस्फर करिए. वहीं दूसरी तरफ आप नेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांस्फर कर सकते हैं. नेट बैंकिंग से NEFT (नेश्नल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांस्फर) और RTGS (Real-Time Gross Settlement) 25 लाख रुपये तक ट्रांस्फर कर सकते हैं. हाल ही में आरबीआई (RBI) ने NEFT ट्रांस्फर की सुविधा को 24x7 घंटे के लिए उपलब्ध करा दिया है.
10:18 AM IST