₹1 लाख रुपए कमाने का सुनहरा मौका! आयुष्मान भारत योजना के लिए तैयार करना है Logo, ये है पूरा प्रोसेस
Ayushman Bharat Yojana Logo: आयुष्मान भारत योजना के लिए बस तैयार करें एक खूबसूरत सा लोगो और जीत जाएं 1 लाख रुपए का इनाम. Mygov India ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी.
Ayushman Bharat Yojana Logo: देश में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस कराने के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का बीमा (Insurance) दिया जाता है. ये एक पैन इंडिया हेल्थ स्कीम है, जो कि देश के आर्थिक वर्ग से कमजोर लोगों के लिए बनाई गई है. इस स्कीम को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया था. लेकिन अब यही स्कीम आपको 1 लाख रुपए कमाने का मौका दे रही है. सरकार ने एक कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत इस स्कीम के लिए आपको लोगो (LOGO) तैयार करना होगा और लोगो पसंद आने पर आपको 1 लाख रुपए (Cash Price) का कैश प्राइस मिलेगा. यहां जानिए कि इसके लिए क्या प्रोसेस अपनानी है.
लोगो तैयार कर कमा सकते हैं पैसा
सरकार की ओर से संचालित Mygov India ट्विटर हैंडल के मुताबिक, सरकार देश की जनता को 1 लाख रुपए खरीदने का मौका दे रही है. इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए बस एक लोगो तैयार करना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1 लाख रुपए कमाने का मौका
इस लोगो में आपको इंडिया में एक्सेसिबल हेल्थकेयर सिस्टम को प्रदर्शित करे. इस लोगो को बनाकर सब्मिट करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है. आज 2 जनवरी हो चुकी है, यानी कि 1 लाख रुपए कमाने का आपके पास 10 दिन का मौका है.
Design a logo for India's largest scheme for strengthening healthcare, PM Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission and win up to ₹1lakh
— MyGovIndia (@mygovindia) December 29, 2022
Visit: https://t.co/WHcR9P8mmV pic.twitter.com/hlyw4ccLbM
बता दें कि सरकार के पास अबतक 952 सब्मिशन आ चुके हैं और इन 952 एप्लीकेशन को अभी रिव्यू किया जा रहा है. Mygov India की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक 952 एप्लीकेशन के ही आना का डाटा है.
01:30 PM IST