Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होगी जोरदार टक्कर, जानिए कब खेला जाएगा मुकाबला
Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने का काम करेगी.
अगस्त और सिंतबर में होगा टूर्नामेंट का आयोजन. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
अगस्त और सिंतबर में होगा टूर्नामेंट का आयोजन. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Asia Cup 2022, IND vs PAK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस साल एशिया कप का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में किया जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने शनिवार यानी कि आज इस बात की घोषणा की. इसके साथ ही जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल को भी एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने का काम करेगी. इन दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. टी20 फॉर्मेट के आधार पर होने वाले एशिया कप को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं का माहौल बना हुआ था. लेकिन बीसीसीआई ने आखिरकार 19 मार्च को इसे लेकर अपडेट दे दी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगस्त और सिंतबर में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होना है. टूर्नामेंट के क्वालिफायर्स 20 अगस्त से शुरू होंगे. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें हिस्सा लेगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम का लीग खेलना तय है लेकिन छठी टीम की घोषणा क्वालिफायर्स राउंड के बाद किया जाएगा.
AGM Update: The ACC Members unanimously decided that the tenure of Mr. @JayShah as ACC President and that of the Executive Board along with its Committees will continue until the 2024 AGM @BCCI @TheRealPCB @BCBtigers @ACBofficials @ThakurArunS pic.twitter.com/ah8FKIQ7D4
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 19, 2022
बीसीसीआई सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ा
वहीं पीटीआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शनिवार को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया. यह फैसला यहां एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से लिया गया. शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बने थे.
शाह ने बताया अपना प्लान
एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एसीसी का मुख्य ध्यान इस क्षेत्र में खेल के विकास को आगे बढ़ाने पर होगा. शाह ने कहा कि हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के साथ हमारा ध्यान एसीसी द्वारा इस क्षेत्र में साल भर आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों पर होगा.
04:58 PM IST