अरुण जेटली ने राहुल गांधी को बताया ‘मसखरा’, राफेल डील पर झूठ फैलाने का आरोप
अरुण जेटली ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे और कर्ज माफ करने के बारे में फैलाये जा रहे झूठ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है.
राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है. दोनों ही दल एकदूसरे पर कड़े आरोप लगा रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे और 15 औद्योगिक घरानों का कर्ज माफ करने के बारे में फैलाये जा रहे झूठ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है. अरुण जेटली ने राहुल गांधी को मसखरा राजकुमार कह कर संबोधित किया है.
फेसबुक पर एक लेख में जेटली ने कहा है कि एक परिपक्व लोकतंत्र में जो झूठ के सहारे रहते हैं वह सार्वजनिक जीवन के लिये फिट नहीं बैठते हैं. जेटली ने अपने इस लेख का शीर्षक दिया है- ‘मसखरे शाहजादे का झूठ.’
उन्होंने इसमें लिखा है, ‘आपने राफेल सौदे पर झूठ बोला, आपने बैंकों के एनपीए पर झूठ बोला. तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने की आप की प्रवृत्ति से एक वैध प्रश्न खड़ा होता है कि- क्या ऐसे लोग जिनकी स्वाभाविक वरीयता झूठ फैलाना है क्या वे सार्वजनिक संवाद में शामिल होने लायक हैं ?’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अरुण जेटली ने कहा है, ‘सार्वजनिक संवाद एक गंभीर विषय है. यह काई चुटकुलेबाजी की प्रतियोगिता नहीं है. आप इसे गले मिलने, आंख मारने यहा बार बार झूठ बोलने जैसी हरकतों के स्तर तक नहीं ले जा सकते. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को इस बारे में गंभीरता के साथ सोचना होगा कि क्या सार्वजनिक बहसों को किसी मसखरे शाहजादे की झूठी बातों से प्रदूषित करने की छूट दी जानी चाहिये.’
बीजेपी सरकार ने नहीं किया 1 रुपया भी माफ
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 15 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के बारे में राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं. जेटली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसी भी कर्जदार का एक रुपया भी माफ नहीं किया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों से कर्ज लेकर उसे नहीं लौटाने वाले 12 कर्जदारों को 2014 से पहले कर्ज दिया गया. मौजूदा सरकार उनसे इसकी वसूली कर रही है. उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों को अपनी कंपनी से हाथ धोना पड़ रहा है. कर्ज की वसूली के लिये उनकी कंपनी और संपत्तियों की नीलामी की जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को इस बारे में गंभीरता से विचार करना होगा कि क्या एक ‘मसखरे शहजादे’ के झूठ से सार्वजनिक चर्चा को प्रदूषित होने दिया जाना चाहिये.’
जेटली ने लिखा, ‘कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली संप्रग सरकार ने कर्जदारों के डिफाल्ट होने के बावजूद नया कर्ज देकर उसे छुपाया है। ऐसा कर संप्रग सरकार ने एनपीए और फंसे कर्ज की हकीकत पर पर्दा डाला.’
उन्होंने लिखा है, ‘राहुल गांधी जी, सच्चाई यह है कि आपकी सरकार ने बैंकों को लुटने दिया. कर्ज प्रस्तावों को ठीक से नहीं जांचा गया. आपकी सरकार की इसमें मिली-भगत थी.’
बता दें कि फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर राहुल गांधी लगातार नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने जिस कीमत पर राफेल विमान का सौदा तय किया था मोदी सरकार ने उसके तीन गुना से अधिक दाम पर यह सौदा किया. इसके अलावा राहुल गांधी यह भी आरोप लगाते रहे हैं कि मोदी सरकार ने बैंकों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है.
(इनपुट एजेंसियों से)
07:00 PM IST