आंध्र प्रदेश में Phethai का कहर, 14,000 हेक्टेयर में खड़ी फसल और लाखों टन अनाज चौपट
तूफान प्रभावित श्रीकाकुलम, विशाखा, पूर्वी गोदावरी, पश्मिमी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम जिलों में भी बड़ी मात्रा में फसल चौपट होने के समाचार मिले हैं.
किसानों को तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी.
किसानों को तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी.
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात फेथई ने आंध्र प्रदेश के तटीय जिले गोदावरी में काफी तबाही मचाई है. गोदावरी में तूफान के कारण तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. कई स्थानों पर संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. विजयवाड़ा जिले में तेज बारिश के कारण हुए भुस्खलन में एक आदमी की मौत हो गई. इसके अलावा बड़े पैमाने पर फसल चौपट होने के समाचार हैं. हालांकि राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को तत्काल हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.
धान और कपास की फसल बर्बाद
राज्य सरकार से मिले आंकड़ों के अनुसार फेथई तूफान से अकेले गोदावरी जिले में 14,000 हेक्टेयर भी ज्यादा रकबे में खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर खेत-खलिहानों या मंडियों में पड़ा अनाज भी बारिश के कारण बर्बाद हो गया है. करीब 26 हजार मीट्रिक टन उपज के खराब होने के समाचार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश अभी 2-3 दिन और जारी रहेगी. तूफान प्रभावित श्रीकाकुलम, विशाखा, पूर्वी गोदावरी, पश्मिमी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम जिलों में भी बड़ी मात्रा में फसल चौपट होने के समाचार मिले हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्कूल-कालेज बंद
तूफान को देखते हुए राज्य के स्कूल-कालेज अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई है. तटीय इलाकों में पेड़, बिजली के खंबे और मोबाइल टॉवर गिर गए हैं. कई इलाकों की बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है. यहां कपास, धान, नारियल और सुपाड़ी की फसल को नुकसान पहुंचा है. धान की फसल कटकर खेतों में पड़ी हुई है. बारिश होने से धान के दाने झड़ कर मिट्टी में मिल गए हैं.
30,000 से अधिक लोग राहत कैंपों में
किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. राज्य के मंत्री पी. नारायणा ने कहा है कि फेथई चक्रवात के चलते 30 हजार से अधिक लोगों को 178 राहत केंद्रों में भेजा गया है. इसके असर से झारखंड में कई स्थानों पर बारिश हो रही है.
फसल के नुकसान को देखते हुए गोदावरी जिले के ज्वाइंट कमिश्नर प्रवत मोहपात्रा ने बताया कि किसानों को तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी.
04:08 PM IST